मुजफ्फरनगर SSP ने कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु दिए आवश्यक दिशा निर्देश
पुलिस उपमहानिरीक्षक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, मुजफ्फरनगर द्वारा जनपद में कानून एवं शान्ति व्यस्था बनाये रखने तथा सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ रखने के उद्देश्य से समस्त राजपत्रित अधिकारियों के साथ गोष्ठी कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। जनपद मुजफ्फरनगर में कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखने तथा सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ रखने के उद्देश्य से आज दिनांक 03.04.2025 को पुलिस उपमहानिरीक्षक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह द्वारा पुलिस कार्यालय में जनपद के समस्त राजपत्रित अधिकारियों के साथ गोष्ठी की गयी। इस दौरान पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत,पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आदित्य बंसल, पुलिस अधीक्षक अपराध प्रशान्त कुमार प्रसाद, पुलिस अधीक्षक यातायात अतुल कुमार चौबे सहित समस्त क्षेत्राधिकारीगण मौजूद रहे। महोदय द्वारा सभी राजपत्रित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वह स्वंय भी व अपने अधिनस्थ अधि0 कर्मचारीगण के साथ प्रमुख चौराहो, बाजारों, संवेदनशील स्थानों तथा मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में पुलिस बल व दंगा नियंत्रण उपकरणों के साथ नियमित रुप से फ्लैग मार्च करते रहे तथा धर्मगुरुओं संभ्रान्त स्थानीय व्यक्तियों से निरन्तर वार्ता कर उनसे पुलिस व प्रशासन का सहयोग करने, किसी भी प्रकार की भडकाऊ गलत अशोभनीय पोस्ट शेयर न करने, कानून विरोधी गतिविधि का हिस्सा न बनने की अपील करें। संवेदनशील स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस बल को तैनात करे तथा असामाजिक तत्वों, अफवाह फैलाने वालों व विधि विरुद्ध कार्य करने वालों के विरुद्ध तत्काल वैधानिक कार्यवाही करें।
रिपोर्टर सत्येंद्र सैनी