मुजफ्फरनगर। मीरापुर पुलिस द्वारा 68 किलो गांजा के साथ सातिर तस्कर गिरफ्तार
मुजफ्फरनगर। मीरापुर थाना पुलिस ने ऑपरेशन सवेरा के तहत बड़ी सफलता हासिल करते हुए 68 किलो अवैध गांजा के साथ एक शातिर तस्कर को गिरफ्तार कर लिया, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 25 लाख रुपये आंकी जा रही है। पुलिस ने मौके से तस्करी में प्रयुक्त एक ह्युंडई सेंट्रो कार को भी सीज किया है, जबकि आरोपी का एक साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया।
एसएसपी संजय वर्मा व एसपी देहात आदित्य बंसल के मार्गदर्शन में,सर्विलांस प्रभारी राजीव सिंह व उनकी टीम तथा मीरापुर थाना प्रभारी बबलू वर्मा की टीम ने संयुक्त रूप से किया। पुलिस के अनुसार आरोपी रमेश निवासी पानीपत, हरियाणा, उड़ीसा से गांजा लेकर मुजफ्फरनगर, शामली व हरियाणा के इलाकों में सप्लाई करता था।
गिरफ्तार आरोपी ने पूछताछ में कबूल किया कि वह पश्चिमी यूपी व हरियाणा में महंगे दामों पर बेचता था। बरामद कार (नंबर यूके 08 एए 9407) को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया है और फरार आरोपी की तलाश में दबिशें दी जा रही हैं।अधिकारियों ने बताया कि आरोपी रमेश का पूर्व में भी आबकारी व धोखाधड़ी से जुड़े कई मुकदमों का इतिहास है।
रिपोर्टर महेश कुमार प्रजापति