INDIA WEATHER
INDIA WEATHER

मुजफ्फरनगर पुलिस अधीक्षक द्वारा रामलीला कार्यक्रम, नई मण्डी में उपस्थित महिलाओं की सुरक्षा एवं सम्मान पर किया जागरूक।

मुजफ्फरनगर पुलिस अधीक्षक द्वारा रामलीला  कार्यक्रम, नई मण्डी में उपस्थित महिलाओं की सुरक्षा एवं सम्मान पर किया जागरूक।

मुजफ्फरनगर थाना नई मंडी आज दिनांक 25.09.2025 को पुलिस अधीक्षक अपराध श्रीमती इंदु सिद्धार्थ द्वारा थानाक्षेत्र नई मण्डी में आयोजित किए जा रहे भव्य रामलीला मंचन कार्यक्रम में उपस्थित जनसमूह को महिलाओं की सुरक्षा एवं सम्मान पर जागरूक किया गया । अपने संबोधन में पुलिस अधीक्षक अपराध महोदया ने बताया कि रामायण हमें सत्य, कर्तव्यनिष्ठा और आदर्श जीवन जीने की प्रेरणा देती है। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अपराध महोदया द्वारा "मिशन शक्ति" अभियान के अन्तर्गत उपस्थित महिलाओं, युवतियों एवं आमजन को जागरूक किया गया। उन्होंने कहा कि मिशन शक्ति का उद्देश्य महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन को प्राथमिकता प्रदान करना है। महिलाओं एवं बालिकाओं को हेल्पलाइन नंबर 1090, 112, 181, 1076 तथा महिला थाना सहित विभिन्न शिकायत निवारण पोर्टल्स के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई, जिससे वे किसी भी विपरीत परिस्थिति में तत्काल पुलिस से सहायता प्राप्त कर सकें। पुलिस अधीक्षक अपराध महोदया ने लोगों से अपील की कि वे समाज में बेटियों एवं महिलाओं के प्रति सम्मानजनक और सुरक्षित वातावरण बनाने में सहयोग करें। उन्होंने कहा कि पुलिस सदैव जनता की सुरक्षा एवं सेवा के लिए तत्पर है। रामलीला कमेटी के पदाधिकारीयों द्वारा पुलिस अदीक्षक अपराध महोदया एवं उनकी टीम को पटका पहनाकर सम्मानित किया गया । रामलीला कार्यक्रम में भारी संख्या में स्थानीय नागरिकों की उपस्थिति रही, जिन्होंने पुलिस अधीक्षक अपराध द्वारा दिए गए संदेश को गंभीरता से सुना और महिला सुरक्षा अभियान को समर्थन देने का संकल्प लिया। इस दौरान क्षेत्राधिकारी नई मण्डी श्री राजु कुमार साव, प्रभारी निरीक्षक थाना नई मण्डी श्री बृजेश कुमार शर्मा सहित अन्य पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे ।


रिपोर्टर महेश कुमार प्रजापति ।