मुजफ्फरनगर। संपूर्ण समाधान दिवस अब 6 के बदले 8 सितंबर को होगा आयोजित
मुजफ्फरनगर। जनपद में सम्पूर्ण समाधान दिवस 06 सितंबर दिन शनिवार को आयोजित होना प्रस्तावित था लेकिन जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने बताया है कि शासन के निर्देशों के मद्देनजर अधीनस्थ सेवा चयन आयोग उत्तर प्रदेश के दिनांक 29 अगस्त को जारी हुए अर्द्ध शासकीय पत्र द्वारा जारी विज्ञापन द्वारा प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा (PET)-2025 की लिखित परीक्षा का आयोजन दिनांक 06 सितंबर व 07 सितंबर को प्रत्येक दिवस दो पाली में प्रदेश के 48 जनपदों में किया जाना है। जिसको देखते हुए दिनांक 06 सितंबर को होने वाले सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन उक्त परीक्षा से संबंधित 48 जनपदों में किसी अन्य तिथि पर कराये जाने का अनुरोध प्राप्त हुआ है। जिसके बाद अब मुजफ्फरनगर डी.एम. ने कहा कि सम्पूर्ण समाधान दिवस दिनांक 06 सितंबर दिन शनिवार के स्थान पर दिनांक 08 सितंबर दिन सोमवार को आयोजित किया जायेगा।
रिपोर्टर: निखिल सैनी, मुजफ्फरनगर