मुजफ्फरनगर नशे के अंधकार से जीवन के उजाले की ओर
थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा ऑपरेशन सवेरा अभियान के अर्न्तगत अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले 03 शातिर तस्कर गिरफ्तार।
श्रीमान अपर पुलिस महानिदेशक महोदय, मेरठ जोन मेरठ एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक महोदय, सहारनपुर परिक्षेत्र सहारनपुर के निर्देशन में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय, जनपद मुजफ्फनगर श्री संजय कुमार वर्मा के पर्यवेक्षण, पुलिस अधीक्षक नगर श्री सत्यनारायण प्रजापत, क्षेत्राधिकारी नई मण्डी एवं थाना प्रभारी के कुशल नेतृत्व में थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही।
जनपद मुजफ्फरनगर में अवैध मादक पदार्थों का क्रय-विक्रय करने वाले अभियुक्तगण के विरूद्ध चलाये जा रहे “ऑपरेशन सवेरा” अभियान के अन्तर्गत दिनांक 06.09.2025 की रात्रि को थाना नई मण्डी पुलिस रथेडी कट के पास संदिग्ध व्यक्ति व वाहनों की चैकिंग कर रही थी इसी दौरान मुखबिर द्वारा सूचना दी गयी कि आयशर एजेंसी के बराबर से खेतो की तरफ जाने वाले रास्ते पर कुछ लोग खड़े है तथा उनके पास स्मैक मौजूद है। अगर जल्दी की जाये तो पकड़े जा सकते है सूचना पर विश्वास करते हुए थाना नई मण्डी पुलिस मुखबिर द्वारा बताये गये स्थान पर पहुंची तथा तो देखा कि 03 व्यक्ति खेत के पास खड़े है। पुलिस टीम द्वारा एकबारगी दबिश देकर तीनों व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया तथा चैकिंग करने पर तीनों व्यक्त्यिों के कब्जे से 41.48 ग्राम स्मैक बरामद हुई। अभियुक्तगण की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
अभिनव उर्फ शुभम पुत्र बालेन्दर निवासी पचैण्डा कलां थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर।
हिमांशु पुत्र सोमपाल निवासी पचौण्डा कलां थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर।
नितिन उर्फ टोनी पुत्र देशवीर सिहं निवासी मौहल्ला गौशाला नदी रोड थाना कोतवाली नगर , मुजफ्फरनगर।
प्रारम्भिक पूछताछ में गिरफ्तार अभिनव व हिमांशु उपरोक्त द्वारा बताया गया कि हम लोग स्मैक पीते है आज सुबह हमने नितिन उर्फ टोनी उपरोक्त से 01-01 पुडिया स्मैक खरीदी थी तथा बाकि स्मैक देने के लिए नितिन उर्फ टोनी ने हमें यहां बुलाया था। जिसके पैसे हमने नितिन उर्फ टोनी को एडवांस में दिये थे। हम लोग अपनी स्पलैण्डर मोटर साईकिल से नितिन उर्फ टोनी से स्मैक खरीदने आये थे नितिन उपरोक्त द्वारा बताया गया कि में मादक पदार्थ की तस्करी करने का कार्य करता हूं, और यह स्मैक मेने मंगलौर उत्तराखंड में किसी व्यक्ति से खरीदी थी जिसका नाम व पता मुझे मालूम नही है। आज में यह स्मैक इन दोनो को देना आया था कि पुलिस ने हमें पकड़ लिया गया।
रिपोर्टर महेश कुमार प्रजापति।