INDIA WEATHER
INDIA WEATHER

लखीसराय में एनसीईआरटी आधारित रोल प्ले एवं लोकनृत्य प्रतियोगिता संपन्न – छात्राओं ने बिखेरी प्रतिभा की चमक

लखीसराय में एनसीईआरटी आधारित रोल प्ले एवं लोकनृत्य प्रतियोगिता संपन्न – छात्राओं ने बिखेरी प्रतिभा की चमक

लखीसराय, 10 अक्टूबर 2025 
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट), लखीसराय में आज एनसीईआरटी द्वारा निर्धारित थीम पर आधारित जिला स्तरीय रोल प्ले एवं लोकनृत्य प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिले के विभिन्न प्रखंडों के विद्यालयों की छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपनी रचनात्मकता का शानदार प्रदर्शन किया।
यह प्रतियोगिता जीवन कौशल विकास पर केंद्रित थी, जिसका उद्देश्य विद्यार्थियों में सकारात्मक सोच, नैतिक मूल्य, सामाजिक समरसता, शारीरिक एवं भावनात्मक विकास को प्रोत्साहित करना था।
🎭 रोल प्ले प्रतियोगिता के परिणाम
🥇 प्रथम स्थान — +2 उच्च विद्यालय, बड़हिया की छात्राओं ने “इंटरनेट एवं मीडिया के सुरक्षित उपयोग” विषय पर प्रभावशाली प्रस्तुति दी। सभी प्रतिभागी छात्राएँ कक्षा 9 की थीं।
🥈 द्वितीय स्थान — उ. म. वि. किसनपुर की छात्राओं को “लैंगिक समानता” विषय पर उत्कृष्ट प्रस्तुति के लिए सम्मानित किया गया।
🥉 तृतीय स्थान — +2 श्री दुर्गा बालिका उच्च विद्यालय की छात्राओं ने “स्वस्थ जीवन शैली” पर प्रभावशाली अभिनय कर यह स्थान प्राप्त किया।
💃 लोकनृत्य प्रतियोगिता के परिणाम
🥇 प्रथम स्थान — +2 उच्च विद्यालय, बड़हिया की छात्राओं ने “पर्यावरण संरक्षण” विषय पर अपनी मनमोहक प्रस्तुति से सभी को प्रभावित किया।
🥈 द्वितीय स्थान — +2 उच्च विद्यालय, हसनपुर की छात्राओं ने इसी विषय पर आकर्षक नृत्य प्रस्तुत कर दूसरा स्थान प्राप्त किया।
✨ कार्यक्रम की मुख्य झलकियाँ
कार्यक्रम का शुभारंभ संस्थान के उप-प्राचार्य डॉ. राजेश कुमार के साथ-साथ व्याख्याता राजीव रंजन, विश्वजीत कुमार, स्मृति राज, मधुमिता कुमारी, सुनील कुमार, मोहम्मद वासिक, डॉ. मनीषा प्रसाद, सुषमा कुमारी एवं वर्ल्डबीइंग इंडिया फाउंडेशन के प्रतिनिधि तारकेश्वर नाथ शर्मा द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया।
मंच संचालन एवं उद्घोषणा का कार्य व्याख्याता राजीव रंजन ने कुशलतापूर्वक संभाला।
निर्णायक मंडल में स्मृति राज, सुनील कुमार एवं तारकेश्वर नाथ शर्मा शामिल रहे।
कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागी छात्राओं को प्रमाणपत्र एवं ट्रॉफी प्रदान की गईं।
प्रथम स्थान प्राप्त टीम अब राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में लखीसराय जिले का प्रतिनिधित्व करेगी।

🖋️ संवाददाता — संदीप विश्वकर्मा