बेतिया में नदी में चार बच्चे डूबे, तीन की मौत
बिहार के बेतिया के बगहा मे गंडक और हरहा नदी में डूबने से तीन बच्चों की मौत हो गई। वहीं, एक की तलाश स्थानीय गोताखोरो द्वारा जारी है। हादसा दो जगह हुआ है। पहली घटना पुअर हाउस गांव की है, जबकि दूसरी घटना गोड़ियापट्टी गांव की है। दोनों हादसों में तीन बच्चियां और एक बच्चा डूबा हैं, जिसमें एक बच्ची के शव को अभी तक बरामद नही किया जा सका है।