*ब्रेकिंग न्यूज*..।।।
*पत्रकार सूरज सोनी प्रतापगढ़*✍️✍️
दिल्ली क्राइम प्रेस
नकली किन्नर बनकर कर रहे थे धन उगाहि ,,
देल्हूपुर थाना क्षेत्र के छितपालगढ़ निवासी टीना माँ कौशल्या नंद गिरी किन्नर अखाड़ा कल्याणपुर समाजसेवी मुस्कान किन्नर के नाम पर आज दिन में देल्हूपुर थाना क्षेत्र के कुछ गांव में गांव के ही लोगों द्वारा नकली किन्नर का रूप धारण कर समाज से मुस्कान किन्नर का नाम बदनाम करके उनके जगह पर धन उगाही कर रहे थे। जिसकी सूचना समाजसेवी मुस्कान किन्नर को मिली तो मौके पर पहुंचकर रोका और पूछा तो समाजसेवी मुस्कान किन्नर के साथ गाली गुप्ता व धमकी दे कि तुम्हें फर्जी मुकदमे फंसा कर जेल भिजवा दूंगा जिससे प्राथनि बहुत हैरान व परेशान होकर थाने में प्रार्थना पत्र दिया। प्रार्थना पत्र के आधार पर पुलिस ने दोनों आरोपी को पकड़कर थाने ले गए उसके बाद समझा बुझा कर बाद में छुड़वा दिया। इस तरह से समाज के बीच में समाजसेवी मुस्कान किन्नर के छवि को धूमिल करने का प्रयास किया जा रहा है इसी तरह के लोगों द्वारा क्षेत्र में धन उगाही की जा रही है।
बड़ी बात क्या है कि किस तरह से आप देख सकते हैं नकली किन्नर बनकर उनकी फोटो भी वायरल हुई है खेत में लगातार कर रहे हैं धनउगाही बड़ा विषय समाज के लोगों में भी जाकर छोटे लोगों से गरीब दुखिया लोगों से कर रहे हैं धनउगाही