INDIA WEATHER
INDIA WEATHER

नारायणी में बने बांस के पुल का पक्का निर्माण नहीं हुआ अभी तक । दश साल पहले हुआ था पास*

उत्तर प्रदेश/ कुशीनगर: नारायणी में बने बांस के पुल का पक्का निर्माण नहीं हुआ अभी तक । दश साल पहले हुआ था पास

*राणा प्रताप यादव/*

कुशीनगर में विकासखंड दुदही के अंतर्गत उत्तर प्रदेश व बिहार के सटे नारायणी नदी बही है। एक छोर से दूसरे छोर जाने के लिए लोगों के द्वारा बांस का पुल निर्माण कर के नदी को पार करते हैं। जिसमें खतरे का डर हमेशा बना रहता है । पुल की निर्माण करने वाले व्यक्ति का कहना है कि, दर्जनों गांवो से चंदा लगाकर बांस की खरीदारी करके इस बांस पुल का निर्माण किया जाता है। पानी में बांस न टिकने के कारण हर साल पुल की मरम्मत की जाती है। रोजाना इस पुल से हजारों राहगीरों की आवागमन लगा रहता है। चौंकाने वाली बात तो यह है की, स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे जिन्हें देश की भविष्य कहा जाता है, इसी पुल से जान हथेली पर लेकर गुजरते हैं। जो बड़े-बड़े भाषण करने वाले नेताओं के लिए बड़ी शर्म की बात है। तथा वहां के स्थानीय लोगों का कहना है की, पुल 10 साल पहले पास हो चुका है। लेकिन अभी तक बना नहीं। जबकि काफी दूर-दूर तक दूसरा पुल नहीं है।