INDIA WEATHER
INDIA WEATHER

नवज्योति सेवा संस्थान ने अपना 16 वां स्थापना दिवस मनाया निशक्तजनों के साथ

नवज्योति सेवा संस्थान ने अपना 16 वां स्थापना दिवस मनाया निशक्तजनों के साथ |



दिलीप वर्मा/मंडलेश्वर=खरगोन l स्थानीय लोकप्रिय चैरिटेबल एन जी ओ, नवज्योति सेवा संस्थान ने अपना 16 वां स्थापना दिवस 09 जनवरी को शासकीय दृस्टि एवं श्रवण बादितार्थ विद्यालय, केंद्रीय विद्यालय के पीछे, कसरावद रोड पर नि:शक्तजनों के साथ मनाया l इस आयोजन में छात्र - छात्राओं को सवल्पाहार, मोटिवेशन स्पीच, भजन संगीत एवं स्कूली शूज सप्रेम भेंट किये गए l इसके साथ ही मा. नवदीप मौर्य के जान्मोत्सव के उपलक्ष्य पर सभी 79 छात्रों को कलम भी दी गई l संस्थान के जनसम्पर्क अधिकारी मुकेश जाधव ने जानकारी अवगत कराते हुए बताया कि इस पुनीत आयोजन में प्रमुख अतिथि के तौर पर जाने माने उद्योगपति चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष मान.श्री कैलाशजी अग्रवाल उपस्थित हुए l कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल के अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र गांगले ने की l विशिष्ट अतिथि द्वय के तौर पर वैज्ञानिक व वरिष्ठ शिक्षाविद डॉ. अजय नारमदेव व भारतीय नमो संघ की उपाध्यक्ष सुश्री अश्विनी चौधरी उपस्थित हुए l विशेष अतिथि के रूप में सप्ता. नर्मदा शक्ति के संपादक श्री आलोक गुप्ता, राज्य आनंदम संस्थान के ज़िला समन्वयक श्री के बी मंशारे, दिल्ली क्राइम प्रेस एंटी करप्शन मोर्चा के श्री दिलीप वर्मा, प्रख्यात शायर जनाब अ. फिगार साहब,युवा उद्यमी श्री समीर खान व समाजसेवी हाज़ी मो. अनीस खान उपस्थित हुए l प्रमुख अतिथि श्री अग्रवाल साहब ने अपने उद्बोधन में कहा कि ईश्वर ने सभी को कोई न कोई एक खूबी देते हुए विशेष शक्ति दी हैं, आप अपने आपको नि:शक्त न समझें, लगातार मेहनत करें और आगे बढ़े l इनके बाद अध्यक्षता कर रहे श्री गांगले ने कहा कि परिश्रम का विकल्प नहीं हैं, आप कठिन प्रयास करे और आप जो चाहते वो हाशिल कर सकते हैं l इनके बाद वैज्ञानिक व वरिष्ठ शिक्षाविद डॉ. नारामदेव सर ने व मोटिवेशनल स्पीकर सुश्री अश्विनी चौधरी ने चाइल्ड साइकोलॉजी व लाइफ करियर पर अपना वक्तव्य व टिप्स बच्चों को दिए गए l कार्यक्रम में नवज्योति सेवा संस्थान की सह संस्थापक डॉ. बसंती साँवले,उपाध्यक्ष श्रीमति भारती मौर्य, वरिष्ठ पत्रकार श्रीतरुण भाई सोनी, कार्यक्रम संयोजक श्री दिलीप वानखेड़े, कार्यक्रम आयोजक श्री मुकेश जाधव, कार्यक्रम अधिकारी श्री कमलेश पाटिल,आर्ची सोशल वेलफेयर फाउंडेशन की अध्यक्ष श्रीमति रानी पाटीदार, नवयुवा पत्रकार संघ के प्रदेश अध्यक्ष सचिन नीलकंठ व तरुण कुमार ठाकुर,वरिष्ठ पत्रकार श्री साजिद भाई शेख,समाज सेवी आशीष दांगी, सामाजिक कार्यकर्ता मो. रफीक खान, श्री रमेश चक्रवर्ती, श्री पंढरी निकुम, संरक्षक श्री संजय पगारे,श्री दीपक साँवले, कु.रीना कंचोले, अंकित पगारे, श्री विकास पगारे, कु. रितुल पगारे, श्री ऋतुराज पगारे, श्री धर्मराज सुगंधी, श्रीमति सविता चंदेल, कु. आर्ची पाटीदार, श्री अर्पित जोशी, श्री अथर्व पाटीदार, कु. साक्षी पगारे,श्री हर्ष पगारे आदि उपस्थित थे l स्वागत भाषण व स्मृति चिन्ह नवज्योति सेवा संस्थान के संस्थापक लखनलाल पगारे के द्वारा दिए गया l समस्त संचालन संस्थान के प्रोजेक्ट डायरेक्टर व कार्यक्रम प्रभारी श्री विकास सोनी ने किया l आभार एन जी ओ की और से नवज्योति सेवा संस्थान की अध्यक्ष श्रीमति रंजीता पगारे ने किया तथा मुक बधिर स्कूल की और से व्याख्याता श्री नरेंद्र खोड़े ने किया l