ग्रामपंचायत सरहन बुजुर्ग ब्लॉक अमौली जनपद फतेहपुर उतर प्रदेश
सरहन बुजुर्ग मे प्राचीन ईटो का दो मन्दिर है जो श्वेत बाराही माता और वासुदेव बाबा के नाम से विख्यात है और भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण की निगरानी मे है मन्दिर मे कम से कम चार बार भब्य प्रोग्राम होता है
1- चैत्र नवरात्र मे श्रीराम चरित मानस पाठ, हवन इसके बाद विशाल भण्डारा आदि
2- सावन महीने मे शिवपुराण , हवन इसके बाद विशाल भण्डारा आदि
3- कुवार नवरात्र मे श्रीराम चरित मानस पाठ, हवन इसके बाद विशाल भण्डारा आदि
4- फरवरी महीने में श्री मद भागवत पुराण ,सतचंडी यज्ञ, तत्पय्चात् विशाल भण्डारा आदि होते रहते हैं मन्दिर मे पानी की बहुत बड़ी समस्या है सूत्रो से जानकारी मिली है की मन्दिर प्रांगण मे हैण्ड पम्प लगा है जो लगभग दो या तीन वर्सो से रिबोर योग्य पड़ा है कुछ लोगो ने पानी की समस्या को लेकर ब्लॉक मे प्रार्थना पत्र भी दिया तो 18/03/2024 तक पानी की समस्या के निवाराण का अस्वाशन मिला इसके बाद 04/04/2024 तक अस्वाशन मिला है मन्दिर मे अधेला ही अधेला रहेता है मन्दिर मे शाम के समय जो भक्त माता के दर्शन करने आते है तो दिक्कतो का सामना करना पड़ता है न तो मन्दिर मे पानी और न ही उजाले की ब्यवस्था है पुरातत्व विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों को जानकारी होते हुए भी चुप क्यो है खेद इस बात का है कि विकाश खण्ड अमौली द्वारा केवल अस्वासन दिया जा रहा है
आगे 09/04/2024 से चैत्र नवरात्र प्रारंभ हो रहे हैं मन्दिर मे साधु ,संत, भक्तों को दिक्कत का सामना करना पड़ता है
माता श्वेत बाराही धाम सरहन बुजुर्ग फतेहपुर
उत्तर प्रदेश