INDIA WEATHER
INDIA WEATHER

नेपाल के पोखरा हवाई अड्डे के क़रीब विमान हादसे में अब तक 68 लोगों के निकले गए शव

नेपाल के पोखरा अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के क़रीब यती एयरलाइंस का एक विमान रविवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस विमान ने काठमांडू से पोखरा के लिए उड़ान भरी थी और लैंडिंग के पहले दुर्घटनाग्रस्त हो गया.बचाव में लगे अधिकारियों ने बताया है कि अब तक 68 लोगों के शव निकाले गए हैं.नेपाल के पर्यटन मंत्रालय के संयुक्त सचिव बुद्धिसागर लामिछाने ने इसे नेपाल की सबसे बड़ी घरेलू विमान दुर्घटना बताया है.



नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कुमार दाहाल प्रचंड और भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत दुनिया के कई नेताओं ने हादसे पर दुख जाहिर किया है.नेपाली सेना के प्रवक्ता रति कृष्णा प्रसाद भन्डारी ने कहा, शुरुआत में ऐसा लगा था कि पाए गए लोगों में से कुछ जीवित हैं. लेकिन हमें अभी तक कोई घायल नहीं मिला है।