INDIA WEATHER
INDIA WEATHER

फरीदाबाद से नववर्ष का शुभारंभ

फरीदाबाद से नववर्ष का शुभारंभ

नव वर्ष के प्रथम रविवार 4 जनवरी 2026 को दिल्ली क्राइम प्रैस की 'पाठक प्रोत्साहन योजना' के अंतर्गत प्रथम मीटिंग के आयोजन का शुभारंभ ओल्ड फरीदाबाद, हरियाणा से हुआ। जहां 'जोनल एडवायजर' नन्द किशोर कापड़ व अहसान अली की टीम में मुस्कान सिंह तथा उनके परिवार के अन्य तीन लोगों ने 'मीडिया एसोसिएट' के रूप में दिल्ली क्राइम प्रैस में अपनी यात्रा आरंभ की।

सनद रहे कि अहसान अली ने मुस्कान सिंह को मीडिया एसोसिएट के रूप में दिल्ली क्राइम प्रैस का पाठक बनाते ही, अपना भी मीडिया एसोसिएट के तौर पर कार्ड रिन्यू करवा लिया तो मुस्कान सिंह ने अपने परिवार के तीन अन्य सदस्यों को भी मीडिया एसोसिएट के रूप में दिल्ली क्राइम प्रैस के साथ जोड़ दिया।

एक साथ एक परिवार के चार लोगों को, दिल्ली क्राइम प्रैस के जन हित व जन लाभ के कार्यों तथा अतिरिक्त आय के विषय में सविस्तार समझाने के लिए दिल्ली क्राइम प्रैस के नेशनल प्रमोटर व ट्रेनर राजकुमार कश्यप, सक्रिय पत्रकार व गुरूग्राम तहसील हेड अशोक कुमार, पप्पू कुमार तथा रोहित कुमार, दिल्ली क्राइम प्रैस के प्रतिनिधियों के रूप में, रविवार को ओल्ड फरीदाबाद में आजाद सिंह के पास पहुंचे।

मीटिंग के पश्चात दिल्ली क्राइम प्रैस के प्रतिनिधियों द्वारा मुस्कान सिंह, आजाद सिंह, भगत सिंह व दीपांशु सिंह, को दिल्ली क्राइम प्रैस की किट सम्मानपूर्वक दी गई तो अशोक कुमार ने अपनी ओर से अहसान अली, मुस्कान सिंह, भगत सिंह, आजाद सिंह व दीपांशु सिंह को, मीडिया एसोसिएट का विशेष बैनर प्रदान किया ताकि इनके क्षेत्र में, इनका व दिल्ली क्राइम प्रैस का प्रचार एक साथ हो सके। बैनर के अलावा अशोक कुमार ने मुस्कान सिंह व अहसान अली को, प्रोत्साहित करने हेतु, दिल्ली क्राइम के की-रिंग व बैज़ भी प्रदान किए।

मीटिंग में दिल्ली क्राइम प्रैस प्रतिनिधियों के अलावा मोहम्मद सगीर, हरविंदर, रतन सिंह, अहसान अली, भगत सिंह, आजाद सिंह, मुस्कान सिंह, दीपांशु सिंह तथा पड़ौसी मौजूद थे।

दिनेश शर्मा/फरीदाबाद/दिल्ली क्राइम प्रैस