INDIA WEATHER
INDIA WEATHER

OK Model School Mohan Garden Delhi किया गया काव्योत्सव एवं सम्मान समारोह का आयोजन

OK Model School Mohan Garden Delhi मे दिनांक 24-09-2023 को आयोजित काव्योत्सव एवं सम्मान समारोह बहुत शानदार और जानदार रहा ।

जिसमें मुख्य अतिथि श्रीमति डॉक्टर अनिता भारद्वाज जी, नारी शक्ति सर्वोच्च पुरस्कार से सम्मानित

श्री विनय कुमार चौधरी जी, कमांडेंट, 236 Bn. CRPF, बवाना दिल्ली

श्री नरेश शर्मा जी, द्वारका कोर्ट बार काउंसिल के अध्यक्ष

विशेष अतिथि श्री नर सिंह जी, थानाध्यक्ष मोहन गार्डन

श्री कुंवर सिंह जी, असिस्टेंट कमांडेंट, CRPF 236 Bn, बवाना दिल्ली, श्रीमती गुलशन भारद्वाज संत कृपाल स्कूल प्रिंसिपल एवं

श्री ओम कुमार पुंडीर जी, चेयरमैन ओके मॉडल स्कूल रहे 

 

सभी आमंत्रित कवियों आदरणीय हरियाणा गौरव श्री सुनील शर्मा, गुरूग्राम

श्री उदितेंदु निश्चल, फरीदाबाद

श्री प्रभांशु कुमार, इंस्पेक्टर दिल्ली पुलिस 

पंडित लीलाराम शर्मा, चरखी दादरी हरियाणा

श्री विजय सिंह, एसीपी (रिटायर्ड) दिल्ली पुलिस

डॉक्टर श्री भरत झा, दिल्ली

श्री कृष्ण गोपाल, द्वारका

श्री राजबीर खोरडा, झज्जर

श्री सतीश दीक्षित, नोयडा

श्री राहुल शर्मा, दिल्ली पुलिस

मेरी बड़ी बहन गीता शर्मा माही पलवल हरियाणा आदि ने अपने शानदार काव्यपाठ से सबको मंत्रमुग्ध कर दिया । 

 

श्री रवि कुमार, प्रबंधक और डॉक्टर निर्मल जी प्रिंसिपल ओके मॉडल स्कूल के शानदार प्रबंधन और छात्र छात्राओं के द्वारा प्रस्तुत श्री गणेश वंदना एवं सरस्वती वंदना ने कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए । 

 

प्रसिद्ध कथावाचक एवं समाज सेवक श्री राकेश भारद्वाज ब्रजवासी के अथक परिश्रम और प्रबंधन और वरिष्ठ कवि श्री ऋषि कुमार शर्मा (च्यवन) के संयोजन के फलस्वरूप एक अविस्मरणीय कार्यक्रम का आयोजन हुआ । 

 

इसी दौरान विभिन्न क्षेत्रों में अपनी सेवाओं से समाज में पहचान बनाने वाले कर्तव्यनिष्ठ लोगों को मुख्य अतिथियों के द्वारा सम्मानित किया गया । 

 

मंच संचालन और संयोजन की जिम्मेदारी भाई मुकेश शर्मा अनमोल जी ने निभाई जिसे सभी ने प्रेम और उत्साहवर्धन दिया ।।

 

श्रीजी दीक्षा बांके बिहारी ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री राकेश भारद्वाज बृजवासी जी प्रसिद्ध कथावाचक एवं समाज सेवक के द्वारा बताया गया कि ऐसे सामाजिक प्रोग्राम हर वर्ष करवाए जाते हैं

समाज के लिए अच्छा काम करने वाले लोगों का और उत्साह बढ़ाया जा सके

 

अनीता सिंह