शिवरात्रि पर्व पर एसपी देहात ने मीरापुर में स्थित पंचमुखी महादेव मंदिर में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।
मुजफ्फरनगर। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आदित्य बंसल द्वारा आज 26 फरवरी को शिवरात्रि पर्व के अवसर पर थानाक्षेत्र मीरापुर में स्थित सम्भलहेड़ा पंचमुखी महादेव मंदिर पहुँचकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया तथा मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की भीड़ का प्रबंधन करने के लिए की गई व्यवस्थाओं का निरीक्षण करते हुए अधिनस्थ अधिकारियों को मंदिर परिसर में व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये गये।
दिल्ली क्राईम प्रेस रिपोर्टर निखिल सैनी।