INDIA WEATHER
INDIA WEATHER

वसंत पंचमी के अवसर पर जगह-जगह लोक मेले लगे और श्री चेहर माताजी का प्रागट्य दिवस मनाया गया

वसंत पंचमी के अवसर पर जगह-जगह लोक मेले लगे और श्री चेहर माताजी का प्रागट्य दिवस मनाया गया

 

तलोद गांव के वाराही माताजी मंदिर और प्रांतिज के केशरपुरा गांव में महाकाली मंदिर मेले का आयोजित हुआ,

 तलोद गांव में वाराही माताजी के मंदिर पर लोक मेला आयोजित किया गया जिसमें दूर-दराज से बड़ी संख्या में लोग लोक मेले में पहुंचे और वाराही माताजी के दर्शन कर मेले का लुत्फ उठाया और भक्तों ने भजन कीर्तन कर माहौल को भक्तिमय बना दिया मेले में मंदिर समिति की ओर से दुकानों के स्टॉल लगाए गए  श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो इसके लिए आयोजकों की ओर से इंतजाम किये गये थे


 प्रांतीज के केशरपुरा गांव में स्थित महाकाली माताजी मंदिर में हर साल की तरह इस साल भी वसंत पंचमी के दिन लोक मेले का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में लोग मेले में पहुंचे और मेले का लुत्फ उठाया। 

 वसंत पंचमी के अवसर पर आबावाड़ी, तलोद के राठौड़ परिवार द्वारा श्री चेहर माताजी का जन्म दिवस है, जिस पर माताजी के मंदिर परिसर में चेहर माताजी के जन्मदिन के अवसर पर केक काटकर चेहर माताजी का जन्म दिवस मनाया गया था जिसमे बड़ी संख्या मे राठोड राजपूत परिवार के लोग मौजूद रहे 

 जितुभा राठौड की रिपोर्ट साबरकाठा