INDIA WEATHER
INDIA WEATHER

विश्व पर्यावरण दिन के अवसर पर विधयाक की उपस्थिति में तलोद में चलाया गया सफाई अभियान

विश्व पर्यावरण दिन के अवसर पर विधयाक की उपस्थिति में तलोद में चलाया गया सफाई अभियान

विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर प्लास्टिक सफाई अभियान के तहत वकतापुर गांव में तलोद प्रांतीज विधायक एवं गुजरात सरकार के पूर्व मंत्री गजेंद्रसिंह परमार एवं वन्य जीव सोसायटी के सदस्यों एवं वन विभाग के अधिकारी एम.आर. मालम, वनरक्षक के.आर. जाला और वनरक्षक बी.एफ. पटेल शामिल थे।  

जीतुभा राठौड़ तलोद गुजरात