INDIA WEATHER
INDIA WEATHER

विश्व हिन्दू परिषद खंड दूधली में एक शाम बलिदानियों के नाम

विश्व हिन्दू परिषद खंड दूधली में एक शाम बलिदानियों के नाम

विश्व हिन्दू परिषद खण्ड दूधली कें कार्यकर्ताओं द्वारा एक बैठक की गयी  जिसमें एक शाम बलिदानियों कें नाम एक कार्यक्रम चरथावल प्रखंड कें गाँव दूधली में 23मार्च को रखा गया है जिसमें कार्य कर्म कें सह संघरक्षक व सह धर्म प्रसार प्रमुख  मनोज जी ने बताया इस कार्यक्रम में शहीद भगत सिंह राजगुरु सुखदेव जी पुण्यतिथि तो मनाएंगे ही व शहीदों कें परिवार को सम्मान चित्र भेंट कर सम्मानित किया जाएगा ओर इस कार्यक्रम में तीन प्रमुख संत भी आमंत्रित है कार्यक्रम संयोजक अजय जी ने सभी क्षेत्र वासियों से निवेदन किया की सभी राष्ट्रवादी महानुभाव इस कार्यक्रम में  अधिक से अधिक संख्या में पहुंचे ओर बैठक में सोहनवीर सिंह जिला मंत्री विश्व हिन्दू परिषद ,रजत शर्मा जिला प्रचार प्रमुख ,सतीश कौशिक जिला सह प्रचार प्रमुख ,अंकित सैनी  खण्ड मंत्री  ,रीनू जी आदि उपस्थित रहे

 रिपोर्टर सत्येंद्र सैनी