दूदू रिपोर्टर अमर चंद जैन
आज दिनांक 06 अप्रैल 2024 को वन होप फाउंडेशन के द्वारा दूदू में एक स्वास्थ्य जागरूक कैंप का आयोजन किया गया। वन होप फाउंडेशन की निदेशक श्रीमती चंदा सोनी ने बताया कि विश्व स्वास्थ्य दिवस पर दूदू में डैफोडिल स्कूल में एक स्वास्थ्य जागरूकता कैंप का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि श्री डॉक्टर इक़बाल मंसूरी थे ।मुख्य अतिथि का वन होप फाउंडेशन के निदेशक श्रीमति चंदा सोनी द्वारा स्वागत और समानित किया गया । कैंप में बच्चों को स्वास्थ्य के बारे में बताया गया तथा शरीर में होने वाली बीमारियों से कैसे बचा जाए उसके बारे में डॉक्टर इक़बाल मंसूरी ने विस्तार से बताया। साथ ही बच्चो को स्वास्थ्य पर आधारित खेल में भाग लेने का मोका मिला और सभी विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।कैंप को nutriorg ने स्पॉन्सर किया गया और उनकी तरफ से हैंडमेड कुकीज का वितरण बच्चो को किया गया। कैंप में वन आफ फाऊंडेशन के मेंबर श्रीमती राधा देवी सोनी और सुनैना सोनी और गणमान्य लोग उपस्थित थे तथा डैफोडिल स्कूल के निदेशक श्री राजेंद्र जी सर भी मौजूद थे।