INDIA WEATHER
INDIA WEATHER

ऑनलाइन गेम में 2 लाख रूपये हारने पर एमबीबीएस व डी फार्मा के छात्र बने शातिर किस्म के चोर।

ऑनलाइन गेम में 2 लाख रूपये हारने पर एमबीबीएस व डी फार्मा के छात्र बने शातिर किस्म के चोर।

• टीचर के घर को बनाया अपना निशाना।

• चोरी से बचने के लिए निगल ली सोने की चैन।



निखिल सैनी, संवाददाता। जनपद मुजफ्फरनगर के थाना क्षेत्र कोतवाली पुलिस ने 48 घंटे में मिमलाना रोड पर रहने वाली टीचर लक्ष्मी रानी के घर पर हुई चोरी की घटना का खुलासा किया है। शातिर चोरों में रामलीला टिल्ला निवासी रोहन पुत्र चंद्रपाल है जो की रसिया में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहा है व दूसरा डी फार्मा की पढ़ाई कर रहा अमित कुमार पुत्र राम गोपाल शामिल है। आरोपियों की चोरी का खुलासा तब हुआ जब आरोपी रोहन मार्केट में सोने के चैन बेचने निकला और पुलिस को उस पर संदेह हुआ लेकिन आरोपी के कब्जे से पुलिस को कोई चैन बरामद नहीं हुई क्योंकि तब तक आरोपी रोहन सोने की चैन को निगल चुका था, जिसके करीब तीन चार घंटे बाद उसने पुलिस को बताया की उसने चैन को निगल लिया है। जिसके बाद पुलिस ने अनन फनन में जिला अस्पताल में आरोपी रोहन के पेट का एक्स- रे कराया तब निगली हुई सोने की चैन स्पष्ट दिखाई दी। जिसके बाद पुलिस सोने की चैन को पेट से बाहर निकालने के प्रयास में जुट गई है और आरोपी रोहन के मल पर नजर बनाए हुए हैं ।



आरोपियों ने पकड़े जाने के बाद जुर्म कबूल करते हुए बताया कि हमे ऑनलाइन गेम की लत लग गई थी जिसमे हमने करीब 2 लाख रुपए हरा दिए थे और उसके बाद पैसों की कमी को पूरा करने के लिए हमने चोरी का रास्ता चुना। फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और आरोपियों के कब्जे से चोरी के माल की बरामदगी के लिए जुटी हुई है ।