INDIA WEATHER
INDIA WEATHER

ऑनलाइन बायोमेट्रिक हाजिरी के विरोध में सफाई कर्मचारियों का धरना प्रदर्शन

ऑनलाइन बायोमेट्रिक हाजिरी के विरोध में सफाई कर्मचारियों का धरना प्रदर्शन

बिजनौर जनपद में बड़ी संख्या में उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ एवं विभिन्न संगठनों के अध्यक्ष मंत्री कोषाध्यक्ष वरिष्ठ उपाध्यक्ष ने ऑनलाइन बायोमेट्रिक उपस्थिति से मुक्त रखे जाने की मांग को लेकर विकास भवन में गरजे पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारियों ने जोरदार धरना प्रदर्शन करते हुए रैली निकाल कर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिला पंचायत राज अधिकारी बिजनौर द्वारा सोपा गया



प्रदेश के आह्वान पर अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रमनुसार जनपद बिजनौर की ग्राम पंचायत में तैनात सफाई कर्मचारियों ने भारी संख्या में विकास भवन बिजनौर में एकत्र हुए और जोरदार धरना प्रदर्शन करते हुए रैली कर निदेशक पंचायती राज के ऑनलाइन बायोमेट्रिक हाजिरी के आदेश के विरोध में जमकर बरसे ग्रामीण सफाई कर्मचारियों ने, मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिला पंचायत राज अधिकारी को सौंपा

रैली को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि प्रदेश की विभिन्न ग्राम पंचायत में लगभग 1080848 कर्मचारी तैनात है जिनकी नियुक्ति के 15 वर्षों के बाद भी अभी तक कोई सेवानियम नहीं हैं अर्थात सेवा नियमावली नहीं बनी है ऊपर से ऑनलाइन बायोमेट्रिक हाजिरी का तानाशाही आदेश थोप दिया गया है उस आदेश को तत्काल निरस्त किया जाए यही हमारी एक सूत्रीय मुख्य मांग है प्रदेश ऑडिटर गोपाल सिंह गौतम ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि सफाई कर्मचारियों के लिए बायोमेट्रिक हाजिरी का आदेश उच्च न्यायालय की मशां के विपरीत है जब हाईकोर्ट ने ग्रामीण सफाई कर्मचारियों को उनकी हाजिरी और अवकाश के लिए ग्राम प्रधान के अधीन माना है तब ऐसी स्थिति में बायोमेट्रिक उपस्थिति का कोई मतलब/औचित्य नहीं है यह भी निश्चित नहीं है कि किस समय बायोमेट्रिक उपस्थिति दर्ज करके ग्रामीण सफाई कर्मचारियों की ड्यूटी करेगा इसका कोई निश्चित समय आदेश में नहीं है अगर इसे जबरन लागू किया गया तो बड़ी संख्या में विभिन्न कार्यालय में अटैच सफाई कर्मचारी उपस्थिति दर्ज करने में असमर्थ होंगे



जिला अध्यक्ष अश्वनी कुमार ने कहा कि बायोमेट्रिक उपस्थिति आदेश में इस बात का भी जिक्र नहीं है कि बायोमेट्रिक हाजिरी दर्ज करने से सफाई कर्मचारी ग्राम प्रधान के उपस्थिति रजिस्टर से मुक्त होंगे या नहीं ऐसी स्थिति में या तो ग्राम पंचायत में तैनात ग्रामीण सफाई कर्मचारी को ग्रामप्रधान के चंगुल से मुक्त किया जाए या फिर बायोमेट्रिक आदेश को तत्काल निरस्त किया जाए

धरना प्रदर्शन का नेतृत्व और रैली की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष अश्वनी कुमार ने की व संचालन संयुक्त रूप से दीपक देव और सुरेंद्र पाल सिंह ने किया रैली को मुख्य रूप से जिला महामंत्री दीपक चौटाला जिला कोषाध्यक्ष नरेश कुमार गोपाल सिंह गौतम प्रदेश ऑडिटर एवं जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष अध्यक्ष देशराज सिंह महामंत्री क्रांति कुमार शर्मा राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद, जिला अध्यक्ष अश्वनी कुमार, नरेश कुमार जिला कोषाध्यक्ष, दीपक कुमार वरिष्ठ संगठन मंत्री, संप्रेक्षक दीपक कुमार ,रूपेश कुमार मंडल महामंत्री,संदीप राजवंश वरिष्ठ ,अनिल कुमार, आदि ने संबोधित किया