INDIA WEATHER
INDIA WEATHER

सड़क दुर्घटनाओं को देखते हुए नो हेलमेट नो हाईवे अभियान का संचालन

सड़क दुर्घटनाओं को देखते हुए नो हेलमेट नो हाईवे अभियान का संचालन

जनपद मुजफ्फरनगर में सडक दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य से किया गया “नो हेलमेट – नो हाईवे” अभियान का संचालन।
मुजफ्फरनगर  सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने तथा वाहन चालकों में यातायात नियमों के प्रति जागरूकता एवं स्वभाव में सकारात्मक परिवर्तन लाने के उद्देश्य से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  संजय कुमार वर्मा के निर्देशन व पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत एवं पुलिस अधीक्षक यातायात अतुल कुमार चौबे के नेतृत्व में नगर जोन के सभी थानाक्षेत्रों में “नो हेलमेट – नो हाईवे” अभियान संचालित किया गया।
उक्त अभियान के दौरान नगर क्षेत्र के सभी क्षेत्राधिकारी थानाप्रभारी द्वारा अपने-अपने सर्किल थानाक्षेत्र में लिंक मार्गों से हाइवे पर आने वाले बिना हेलमेट दोपहिया वाहन चालकों को समझाते हुए चेतावनी दी गई तथा उन्हें वापस भेजा गया। वहीं, हेलमेट पहनकर दोपहिया वाहन चलाने वाले चालकों की प्रशंसा करते हुए उनकी सराहना की गई। पुलिस द्वारा हाइवे पर मिलने वाले लिंक रोड व हाइवे पर वाहन चालकों को जागरूक करने के उद्देश्य से नो हेलमेट-नो हाइवे अभियान से संबंधित दिशा-निर्देश बोर्ड भी लगवाये गये हैं।
यह अभियान मुख्य रूप से सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने, जीवन सुरक्षा सुनिश्चित करने तथा वाहन चालकों को यातायात नियमों के पालन के लिए प्रेरित करने हेतु चलाया गया है जिसके प्रथम चरण में हाइवे पर मिलने वाले 66 स्थानों को चिन्हित कर चैकिंग की जा रही है तथा बिना हेलमेट पहने दोपहिया वाहन चालकों को समझाकर व चेतावनी देकर वापस किया जा रहा है। पुनः इस प्रकार बिना हेलमेट दोपहिया वाहन चलाने पर चालान व अन्य कार्यवाही की जायेंगी। 
मुजफ्फऱनगर पुलिस समस्त वाहन चालकों से अपील करती है कि वे अपनी एवं दूसरों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यातायात नियमों का पूर्ण पालन करें, दोपहिया वाहन चलाते समय अनिवार्य रूप से हेलमेट का प्रयोग करें, निर्धारित गति सीमा का पालन करें तथा सुरक्षित एवं जिम्मेदार नागरिक बने


रिपोर्टर सत्येंद्र सैनी