INDIA WEATHER
INDIA WEATHER

तलोद गांव में भगवान रामदेवजी महाराज के 33वें ज्योत पाठ एवं लोक मेले का आयोजन

तलोद गांव में भगवान रामदेवजी महाराज के 33वें ज्योत पाठ एवं लोक मेले का आयोजन

भगवान रामदेव जी का 33वां ज्योत पाठ अगले शुक्रवार को तलोद नगर नगर पालिका के ग्राम तलोद में आयोजित किया जा रहा है, साथ ही अगले रविवार को वसंत पंचमी पर यहां स्वामीजी दादा मढ़ी (चेतन समाधि) के स्थान पर एक पारंपरिक लोक मेले का आयोजन किया जा रहा है। .ऊपर एक ज्वाला पाठ आयोजित किया जाएगा

तलोद ग्राम देवालय ट्रस्ट की पहल के तहत, बापा सीताराम भजन मंडल और तलोद ग्राम के भावी ग्रामीण। 31/1/25 शुक्रवार शास्त्री दिनेश बापू की उपस्थिति में

ज्योत पाठ का आयोजन किया गया है। इसी प्रकार वसंत पंचमी पर रविवार 2/2/25 को श्री वाराही माताजी के मंदिर के पास एक पारंपरिक लोक मेले का आयोजन किया जाता है। यहां वर्षों से वसंत पंचमी पर मेला आयोजित किया जाता है। 

लोग गाँव से आते हैं और स्वदेशी संस्कृति को देखकर मेले का आनंद लेते हैं। आयोजन समिति ने अभ्यर्थियों को पाठ देखने और मेले का आनंद लेने के लिए तालोद गांव में इकट्ठा होने के लिए आमंत्रित किया है।

जीतूभा राठोड की रिपोर्ट तलोद साबरकाठा