बिहार जिला पश्चिमी चंपारण बगहा में 65वीं वाहिनी एस एस बी बगहा के द्वारा हर घर तिरंगा कार्यक्रम के अंतर्गत रैली का आयोजन
अनूप कुमार जायसवाल/ बगहा में 65वीं वाहिनी एस एस बी बगहा के द्वारा देश के 77वें स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत श्री अच्युत सिंह कार्यवाहक कमांडेंट 65वीं वाहिनी के नेतृत्व में वाहिनी के जवानों और सन फ्लावर चिल्ड्रेन एकेडमी बगहा के छात्रों के साथ रैली का आयोजना किया गया। रैली वाहिनी मुख्यालय से आरंभ होकर मलकौली, पटखौली होते हुए बाबा भूतनाथ कॉलेज मंगलपुर अवसानी तक गई तथा वापस वाहिनी मे पहुँची । इस दौरान वाहिनी के कार्यवाहक कमांडेंट महोदय तथा अधिकारी गण के द्वारा बाज़ार के दुकानदारों, राहगीरों और स्थानीय लोगों को घरों इत्यादि पर तिरंगा झण्डा फहराने के लिए प्रदान किया गया तथा इसे घरों अथवा दुकानों पर लगाने का अनुरोध किया गया । इस मौके पर वाहिनी के समस्त अधिकारी गण स्कूल के शिक्षक, स्कूली बच्चे और वाहिनी के समस्त बलकर्मियों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया तथा रैली के दौरान हर घर तिरंगा के लिए नारें और भारत माता की जयकारे लगाए गए । दिनाँक 15/08/2023 तक लोगों की भागीदारी बढ़ाने तथा लोगों को जागरूक करने के लिए वाहिनी और सभी सीमा चौकियों में विभिन्न कार्यक्रम कराए जा रहें जिसमे “मेरी माटी मेरा देश “ के तहत सभी पंचायत तथा प्रखण्ड स्तर पर कार्यक्रम कराए जा रहें हैं साथ हीं वाहिनी के बल कर्मियों तथा संदीक्षा सदस्यों, स्कूली बच्चों के द्वारा वृक्षारोपण अभियान, स्वच्छता अभियान, रैली इत्यादि कराए जाएंगे ।