INDIA WEATHER
INDIA WEATHER

पडरौना कुशीनगर(उत्तर प्रदेश ):- बाथरूम में स्नान करने गए युवक की मौत परिजनों में मचा हड़कंप

पडरौना कुशीनगर(उत्तर प्रदेश ):- बाथरूम में स्नान करने गए युवक की मौत परिजनों में मचा हड़कंप

पडरौना : नगर के रामलीला मैदान निवासी स्वर्ण व्यवसाई राकेश वर्मा के बड़े पुत्र 20 वर्षीय आदर्श वर्मा जो की शाम 5 बजे स्नान करने बाथरूम गया और बहुत देर तक बाहर नहीं आया, करीब 2 घंटे बाद जब परिजनो को कुछ अनहोनी होने का शक हुआ तो उन्होंने बाथरूम का दरवाजा तोड़ के अंदर देखा अंदर का नजारा देख के परिजनों के होश उड़ गए अंदर आदर्श बेसुध पड़ा था ।

आनन फानन में परिजन उसे अस्पताल ले गए जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया, जिससे परिजनों में चीख पुकार मच गई ।

दो भाईयों और एक बहन में आदर्श सबसे बड़ा लड़का था ।

घटना के बाद से ही आदर्श के माता पिता भाई बहन और दोस्तो का रो रो के बुरा हाल हैं उनके आंखों से आंसू रुकने का नाम ही नही ले रहे है। आदर्श एक बहुत ही होनहार विद्यार्थी ,क्रिकेट खेलने का शौकीन खुशमिजाज दिल और मिलनसार लड़का था ।। 

उसकी मौत से उसके दोस्त कन्हैया मिश्रा, जतिन सोनी अंकुर साहा आदि सब स्तब्ध है।।

आदर्श की मौत ने पूरे मोहल्ले को झंकझोर कर रख दिया है ।।

रिपोर्टर - आलोक मद्धेशिया (दिल्ली क्राइम प्रेस)