INDIA WEATHER
INDIA WEATHER

पांडव नगर में मृत मिले दो बच्चे, पिता का शव भी हुआ बरामद

दिल्ली के पांडव नगर स्थित शशि गार्डन में नाबालिग भाई-बहन की हत्या कर दी गई, जबकि इनकी मां पर जानलेवा हमला किया गया। मृतकों की शिनाख्त कार्तिक चौरसिया (15) और आस्था उर्फ गुन्नू (9) के रूप में हुई है। मां शन्नू चौरसिया (40) को एम्स में भर्ती कराया गया, जहां हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस के मुताबिक बच्चों के पिता का शव भी आनंद विहार रेल ट्रैक के पास से मिला है। 

हत्या के बाद से कार्तिक और आस्था का पिता श्यामजी चौरसिया गायब था। आशंका व्यक्त की जा रही थी कि श्यामजी ने ही वारदात को अंजाम दिया होगा लेकिन अब उसका शव बरामद हुआ है। आशंका है कि दोनों बच्चों की गला दबाकर हत्या करने के बाद आरोपी ने किसी भारी वस्तु से इनकी मां पर वार किया। बाद में वह तीनों को मरा हुआ समझकर घर का बाहर से ताला लगाकर फरार हो गया।