INDIA WEATHER
INDIA WEATHER

पानी की किल्लत को लेकर फूंका गया सीएम केजरीवाल व गोपालराय का पुतला

पानी की किल्लत को लेकर फूंका गया सीएम केजरीवाल व गोपालराय का पुतला

 

ताराचंद उपाध्याय पानी की भारी किल्लत को लेकर बाबरपुर विधानसभा की जनता का आज सब्र का बाध टूट गया पानी की हाहाकार को लेकर बाबरपुर के क्षेत्रीय लोगों में भाजपा कार्यकर्ताओं ने सुभाष मोहल्ला वार्ड की निगम पार्षद मनीषा आशीष पुनिया के नेतृत्व में बाबरपुर विधानसभा के विधायक वे दिल्ली सरकार में मंत्री के सुदामा पुरी स्थित बुध बाजार रोड कार्यालय का घेराव कर दिल्ली सरकार के मुख्यमंत्री तथा मंत्री गोपाल राय का क्या पुतला दहन किया गया।

प्रदर्शन करते लोग

स्थानीय जनता में प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए निगम पार्षद मनीष आशीष पुनिया ने कहा कि दिल्ली में पानी की परेशानी बहुत गंभीर हो चुकी है लोगों को पीने का पानी नहीं मिल रहा पानी मूलभूत आवश्यकता है इसके बिना जीवन जीना संभव नहीं हम देश की राजधानी में रह रहे हैं मगर दिल्ली सरकार और यहां के विधायक गोपाल राय पानी की समस्या को लेकर बिल्कुल भी गंभीर नहीं पाइपलाइन लीकेज है 10 साल से मंत्री है लेकिन नई पाइपलाइन नहीं डलवाई गई टैंकर माफिया दिल्ली मैं हावी है लोगों की शिकायत है कि पानी आता नहीं और आता भी है तो बहुत गंदा आता है।

फूंका गया सीएम का पुतला

श्रीमती पुनिया ने कहा कि अधिकारियों पर शिकायत करने का कोई असर नहीं जल बोर्ड के JE अंकुर फोन नहीं उठाते जनता ने आज परेशानियों से जूझते हुए मजबूर होकर भीषण गर्मी में सड़कों पर उत्तरी है और अपना अधिकार पीने का पानी मांग रही है गुरुद्वारा गली, दुवाआ गली, विजय पार्क की गली नंबर 8 गली नंबर 1 दुर्गा गली नंबर 4 मंदिर वाली गली बी ब्लॉक ऐसी अनेक गलियां है जिसमें लोग बूंद बूंद पानी को तरस रहे हैं हमने भी आंदोलन के माध्यम से सरकार और विधायक को चेतावनी दी है कि अगर यह समस्या सही नहीं की गई तो यह आंदोलन और उग्र होगा जिस तरह आज केजरीवाल और गोपाल राय का पुतला जनता ने जलाया है इनका घमंड भी आने वाले समय में जनता इसी प्रकार जाला देगी पानी मिलाना मूलभूत अधिकार है और जिसका जो कर्तव्य उसे निभाना पड़ेगा! स्थानीय लोगों ने दिल्ली सरकार के मुख्यमंत्री तथा मंत्री के खिलाफ जोरदार नारे लगाए व उनके पुतले को मुखाग्नि दी प्रदर्शन में मंडल अध्यक्ष योगेश पराशर संजय राजपूत आशीष पुनिया रमेश सोलंकी भगवती देवी किरण शुक्ला ओम चौधरी भूपेंद्र शर्मा दर्शन लाल अरुण त्यागी शिव शर्मा सत्येंद्र चौधरी डीपी तिवारी विनीता चौधरी प्रशांत गोस्वामी प्रांजल सौरभ सुमित अन्य लोग उपस्थित रहे!