INDIA WEATHER
INDIA WEATHER

पीएसी की बैठक में लिया गया अकेले लोकसभा चुनाव लड़ने का फैसला फैसला

पंजाब में आगामी लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के साथ आम आदमी पार्टी (आप) के गठबंधन पर पूरी तरह से विराम लग गया है। मंगलवार को आप की पॉलिटिकल अफेयर कमेटी (पीएसी) की बैठक में आप के प्रदेश में अलग चुनाव लड़ने को लेकर फैसले पर मुहर लग गई है। 

बैठक में चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नामों पर भी मंथन किया गया, लेकिन अभी प्रदेश के लिए उम्मीदवारों के नामों की घोषणा नहीं की गई है। दिल्ली में कांग्रेस के साथ पार्टी के गठबंधन को लेकर अभी बातचीत चल रही है। अगर ये फाइनल हो जाती है तो महीने के आखिर में वहां के उम्मीदवारों के नामों की घोषणा हो सकती है और इसी के साथ ही पंजाब के उम्मीदवार भी फाइनल किए जा सकते हैं।