INDIA WEATHER
INDIA WEATHER

कुशीनगर ब्लॉक बिशुपूरा के ग्राम धौरहरा मे पत्नी की मृत्यु की सदमा बर्दाश्त न होने के कारण पति की भी मृत्यु

कुशीनगर ब्लॉक बिशुपूरा के ग्राम धौरहरा मे पत्नी की मृत्यु की सदमा बर्दाश्त न होने के कारण पति की भी मृत्यु |



महमूद आलम /कुशीनगर ब्लॉक बिशुपूरा के धौरहरा गांव में पत्नी बीमार थी,उसकी इलाज चल रहा था। कल शाम को उसकी मृत्यु हो गई। गांव वालों का और जो जनता थी उनका कहना है कि पत्नी के मरने की सदमे को सह नहीं पाया और उसी रात करीब दो बजे वह भी मार गया। एक दिन में थोड़े समय के अन्तराल में दो दो मृत्यु एक ही गांव में हो गई। दिल्ली क्राइम प्रेस के महमूद आलम, राज हुसैन, रवीन्द्र यादव, और दिल्ली क्राइम नैशनल NGO के कमल मौजूद रहे।