परीक्षा योद्धाओं को पी एम का सन्देश दिया |
दिलीप वर्मा/मण्डलेश्वर (नई दुनिया) प्रधानमंत्री के परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम 2023 के तहत प्रधानमंत्री के सन्देश को सुनने के बाद विद्यार्थियों का आत्मविश्वास बढ़ा है और सारे विद्यार्थी परीक्षा को एक चुनौती समझेंगे और कड़ी मेहनत कर अच्छा प्रदर्शन करेंगे । उक्त प्रेरक बातें वरिष्ठ भाजपा नेता सतीशचन्द मोयदे ने विभिन्न स्कूलों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की पुस्तक एग्जाम वॉरियर्स के वितरण अवसर पर कही। कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष डॉ देवेन्द्र पाटीदार सांसद प्रतिनिधि डॉ अमित पाटीदार मण्डल महामंत्री सन्दीप हिरवे व मीडिया प्रभारी भरत राठौड़ शामिल रहे । दल ने सांदीपनि एकेडमी स्कूल श्रीकंवरतारा स्कूल एक्सलेंट स्कूल श्री उमिया कन्या स्कूल शासकीय कन्या उ मा विद्यालय शासकीय महात्मा गांधी स्कूल में प्रधान मंत्री द्वारा लिखित पुस्तक एग्जाम वारियर्स की प्रतियां वितरित की ।