पार्किंग शुल्क के विरोध में लोगों ने किया प्रदर्शन, जताया विरोध
बवाना डीएसआईडीसी एवं बवाना इंफ्रा के द्वारा बवाना इंडस्ट्रियल एरिया में जगह-जगह पार्किंग के बोर्ड लगा दिए गए हैं जो भी व्हीकल बवाना इंडस्ट्रियल एरिया में एंट्री करता है उसका शुल्क देना पड़ेगा बवाना ट्रांसपोर्ट यूनियन में इसका विरोध करते हुए प्रदर्शन किया. इसके खिलाफ टाईम आने पर धरना प्रदर्शन करना पड़े यह चक्का जाम करना पड़े जबकि बवाना के आसपास के ग्रामीणों के बैंक अकाउंट के बवाना डीएसआईडीसी के अंदर है यह ग्रामीणों के लिए ठीक नहीं है इस का रोबिन राणा विरोध करते हुए कहा अब ग्रामीण और मजदूरों को अपने घर जाने के लिए भी पार्किंग देना पड़ेगा यह मनमानी हम नहीं चलने देंगे क्योंकि टेंपो ड्राइवर और मजदूर जो बवाना इंडस्ट्रियल एरिया में रहते हैं पवन राकेश उमेश एवं समस्त ड्राइवर भाई ने इस बात का समर्थन किया और ये पार्किंग शुल्क नहीं लगने देंगे