श्रेया आकर्ष इंस्टीट्यूट द्वारा संचालित मां महेश्वरी म्यूजिकल इवेंट ग्रुप द्वारा दिनांक 28 मार्च 2023 को प्रसिद्ध महेश्वरी देवी मंदिर प्रांगण में सांस्कृतिक भजन संध्या का भव्य आयोजन किया गया ,जिसमे शिव तांडव , काली मां द्वारा दानव रक्तबीज संघार की शानदार नृत्य प्रस्तुति आकर्षण का केंद्र रही । दुर्गा तांडव नृत्य की सामूहिक प्रस्तुति की गई ।
अंजली राज , दिव्यांशी , काजल , शशिकांत जैन, यशी , शुभी , ख्याति , प्रियांशी , माही , बबलू राय ,द्वारा शानदार भजन एवम नृत्य प्रस्तुत किए गए । मुख्य अतिथि के रूप में महिला थानाध्यक्ष मीडिया सेल प्रभारी संगीता सिंह , पुलिस सब इंस्पेक्टर अनुपमा तिवारी , अपर जिलाधिकारी उमाकांत त्रिपाठी जी ,पूर्व प्राचार्य श्री बाबूलाल गुप्ता,संगीतज्ञ सत्यनारायण , शीलू जी , दीपू ,शनि , कैलाश आदि मौजूद रहे ।
ओज कवियत्री आयुषी त्रिपाठी एवम दिव्यांग छात्रा सरस्वती को सम्मानित किया गया । मंदिर कमेटी के अध्यक्ष बाबूलाल गुप्ता एवम शैलेंद्र सिंह बुंदेला को संस्थान की निर्देशिका अंजू दमेले ने स्मृति चिन्ह भेंट कर उनको सम्मानित किया । कार्यक्रम का सफल संचालन आयुष चिकित्सक अर्चना भारती ने किया ।