INDIA WEATHER
INDIA WEATHER

पवित्र मनन दीप द्वारा एनएसजी कमांडो रामगोपाल यादव को दी भावभीनी श्रद्धांजलि

*पवित्र मनन दीप द्वारा एनएसजी कमांडो रामगोपाल यादव को दी भावभीनी श्रद्धांजलि*

कोटकासिम /अलवर, राजस्थान से पवित्र मनन दीप द्वारा एनएसजी कमांडो रामगोपाल यादव को दी भावभीनी श्रद्धांजलि,वीर शहीद मर कर भी सूर्य की तरह चमकते रहते हैं-गुरुदेव भास्कर भारद्वाज:- पवित्र मनन दीप सत्संग सेवा संस्थान कोटकासिम द्वारा शिल्पटृा गांव निवासी एनएसजी कमांडो रामगोपाल यादव का हृदय गति रुक जाने से देहांत हो जाने पर राष्ट्रवादी संत गुरुदेव भास्कर भारद्वाज ने अपने सत्संग परिवार के साथ मिलकर शांति पाठ कर मोमबत्ती जलाकर नम आंखों से भावभीनी श्रद्धांजलि दी! इस दौरान गुरुदेव भास्कर भारद्वाज ने कहा जो लोग राष्ट्र सेवा करते हुए शहीद हो जाते हैं ऐसे महान लोग ईश्वर के चरणों में स्थान पाते हैं और मर कर भी हमेशा सूर्य की तरह चमकते रहते हैं! गुरुदेव भास्कर ने कहा ऐसे महान पुरुषों से हमें राष्ट्र और समाज के लिए कार्य करने की प्रेरणा मिलती है और ऐसे लोग हमारी यादों में और भारत माता की गोद में मरने के उपरांत भी हमेशा जीवित रहते हैं इस दौरान सत्संग परिवार के सेवादार मौजूद रहे!

पत्रकार जयबीर सिंह

कोटकासिम / अलवर राजस्थान