INDIA WEATHER
INDIA WEATHER

पत्रकारिता के क्षेत्र में लड़कियों के लिये अधिक अवसर - राजदीप

पत्रकारिता के क्षेत्र में लड़कियों के लिये अधिक अवसर - राजदीप

केरियर मेले में पहुंचे काउंसलर

दिलीप वर्मा/मण्डलेश्वर (नि प्र) मध्य प्रदेश सरकार के केरियर मेले का आयोजन नगर के दो शासकीय विद्यालयों में किया गया । जिसमे विशेषज्ञों ने विद्यार्थियों को कॅरियर सम्बन्धी जानकारी दी ।



शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में छात्राओ को कॅरियर सम्बन्धी जानकारी देते हुए प्रो शाहबाज खान ने कहा कि आज के युग मे कम्प्यूटर का महत्व बहुत अधिक है ऐसे में सभी को इसका ज्ञान होना जरूरी है आई टी के क्षेत्र में बहुत सम्भावनाएं है आपने ब्लॉग के माध्यम से कैसे केरियर बनाये और डिजिटल मार्केटिंग में रोजगार के अवसरों की जानकारी भी दी। सुचिता ताम्रकर ने सौंदर्य के क्षेत्र में अवसरों की जानकारी दी । प्रो राघव उपाध्याय ने बताया कि भारत कृषि आधारित अर्थ व्यवस्था है और आप कृषि क्षेत्र में भी अपना छोटा व्यवसाय चलाकर कॅरियर शुरू कर सकते है । प्राचार्य एस एस डाबर ने छात्राओ को विषय की महत्ता समझाई । इस विद्यालय में व्यावसायिक पाठ्यक्रम के दो विषय ब्यूटी एंड वेलनेस एवं हेल्थ केयर पढाये जाते है । महात्मा गांधी शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के छात्रों को पत्रकारिता के क्षेत्र में कॅरियर की संभावना बताते हुए विशेषज्ञ दुर्गेश कुमार राजदीप ने कहा कि किसी भी विषय मे स्नातक के बाद पत्रकारिता को कॅरियर चुनने वाले पत्रकारिता में एक वर्षीय स्नातक कोर्स कर इस क्षेत्र में अपना कैरियर बना सकते है । भारत के हर शासकीय एवम निजी क्षेत्र के उपक्रमो संस्थानों में जनसम्पर्क अधिकारी का पद होता है साथ ही आप रेडियो दूरदर्शन , निजी टी वी चैनल्स , समाचार पत्र , पत्रिकाओं एवं समाचार एजेंसियों में जॉब पा सकते है । पत्रकारिता दुनिया का ऐसा व्यवसाय है जिसमे सबसे अधिक रोजगार के अवसर है ।



प्राचार्य जे के सोनी ने बताया कि इस विद्यालय में बहुत गरीब तबके के छात्र भी पढ़ते है जो बहुत मेहनती है ऐसे गरीब छात्रों की फीस विद्यालय द्वारा दी ।आपने कहा कि सम्भवतः अगले सत्र में आई टी विषय की कक्षाएं भी शुरू की जायेगी हमने शासन को प्रस्ताव भेज दिया है । व्याख्याता ए के तिवारी ने कहा कि स्कूल के बच्चे कच्ची मिट्टी के समान होते है जिन्हें कैसा भी बनाया जा सकता है इसलिये उन्हें मार्गदर्शन की जरूरत होती है ।आपने कृषि क्षेत्र में रोजगार के अवसरों की जानकारी दी ।कार्यक्रम का संचालन अजित सिंह चौहान ने किया आभार महेंद्र पाटीदार ने माना । ब्यूटी एंड वैलनेस की छात्रा कु कनक खांडे ने भारतीय पुलिस सेवा में जाने की इच्छा व्यक्त करते हुए इसकी जानकारी चाही जबकि दीपिका केवट ने जानना चाहा कि आई टी क्षेत्र में रोजगार की क्या संभावना होती है । कॅरियर मेले में मोनिका मण्डलोई , दीपक चौबे , योगेश्वर चौधरी , अनोखीलाल सावनेर ,राकेश कुलश्रेष्ठ उपस्थित थे । कार्यक्रम में विद्यालय की ओर से अर्द्ध वार्षिक परीक्षा में उच्च अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों त्रिशिक वास्कले , अनुग्रह मिश्रा , मनीष क़ानूडे , धीरज मण्डलोई , मोहित पटेल , रोहित यादव ,अभिषेक हिरवे एवं किशन जोशी को पुरष्कृत किया गया ।