INDIA WEATHER
INDIA WEATHER

डाडा जलालपुर में जल भराव की समस्या से लोग परेशान!

डाडा जलालपुर में जल भराव की समस्या से लोग परेशान!

भगवानपुर विधानसभा के ग्राम डाडा जलालपुर में पिछले 6 महीनो से जल भराव की समस्या से गांव एवं क्षेत्र के लोगों का आने-जाने में बड़ी समस्या का सामना करना पड़ रहा है! जल भराव से क्षेत्र के लगभग दर्जन भर स्कूलों के बच्चों को इस पानी से निकलकर अपने विद्यालय में जाना पड़ता है!पिछले कई महीनो से जनप्रतिनिधि एवं प्रशासनिक अधिकारियों के साथ-साथ भगवानपुर एसडीएम महोदय आदि को इन समस्या से अवगत कराने के उपरांत कोई उपाय नहीं हो सका है, कई बार तो पानी से निकलते हुए स्कूलों के बच्चों के साथ-साथ लोगों को दुर्घटना का शिकार होते देखा गया है!देवभूमि जागृति फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं वरिष्ठ समाजसेवी डॉ रजनीश सैनी के द्वारा अथक प्रयासों के बावजूद भी समस्या का समाधान नहीं हो शका है!उनके द्वारा लगातार संघर्षों के बाद में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के द्वारा मुख्यमंत्री पोर्टल पर इस समस्या के समाधान हेतु प्रार्थना पत्र दिया जा चुका है!जहां उत्तराखंड सरकार बार-बार विकास की बात करती है वहां पिछले 6 महीना से सभी जनप्रतिनिधि एवं प्रशासनिक पदाधिकारी को अवगत कराने के उपरांत भी इस समस्या का समाधान नहीं हुआ है! जल भराव की समस्या से डेंगू और मलेरिया आदि जानलेवा बीमारियां गांव में फैल रही है, लगातार गंदे पानी से निकलते हुए लोगों और बच्चों को फुंसी फोड़े एवं एलर्जी आदि बीमारियां हो गई है, प्रशासन जानबूझकर इस समस्या को अनदेखा कर रहा है! वरिष्ठ समाजसेवी डॉ रजनीश सैनी एवं गांव के लोगों के द्वारा प्रशासनिक अधिकारियों को इस समस्या के समाधान हेतु जल्द कार्रवाई न किए जाने पर जन आंदोलन करने की चेतावनी दी है!

रिपोर्टर: निखिल सैनी