पिता व चाचा ने मिलकर की बेटी प्रीती की हत्या
संवाददाता पंकज सिंह
पिता ने 25 जनवरी को बेटी को युवक द्वारा भगाकर ले जाने पर कराया था मुकदमा दर्ज
गहनता से पूछताछ व सीडीआर डिटेल के आधार पर पुलिस ने सुलझाई हत्या की गुत्थी
मांट - नौहझील थाना क्षेत्र के एक गांव में पिता व चाचा द्वारा की गई अपनी बेटी की हत्या की गुत्थी को पुलिस ने सुलझाते हुए पिता व चाचा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
जानकारी देते हुए चौकी प्रभारी नौहझील मनोज कुमार चौधरी ने बताया कि क्षेत्र के गांव अड्डा मीना फिरोजपुर निवासी बदन उर्फ बलवीर सिंह पुत्र जगसिंह ने बीती 25 जनवरी को अपनी बेटी प्रीती (17) वर्ष को गोपाल पुत्र चतुर सिंह के खिलाफ तहरीर देते हुए घर से खेत पर पशुओं के लिए चारा लेने गई,बेटी प्रीती को बहला फुसलाकर कर अपने साथ भगाकर ले जाने का आरोप लगाया था। जिसमें पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत करते हुए गोपाल को जेल भेज दिया मगर प्रीती का कोई पता नहीं चल सका था। परिजन पिता बलवीर सिंह व चाचा तेजपाल पुत्र जगसिंह बेटी की तलाश करते हुए पलवल पहुंच गये और बेटी को बरामद कर समझाने का प्रयास किया।लोक लाज व बेइज्जती के चलते लड़की के न मानने पर पिता व चाचा ने सिवाला नहर थाना खैर जनपद अलीगढ़ में डुबोकर मार दिया और पहचान छिपाने को शव को सिवाला नहर में ही डाल दिया।शव नहर में बहकर थाना गोंडा जनपद अलीगढ़ में पहुंच गया जहां पुलिस द्वारा शव को नहर से निकलवाकर अज्ञात में पोस्टमार्टम कराया गया। पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर पिता व चाचा से गहनता से पूछताछ व सीडीआर निकलवाई गई , जिसमें हत्या का राज खुल गया और पिता व चाचा ने लड़की की पहचान कपड़ों के आधार पर करते हुए सच उगल दिया। उपनिरीक्षक मनोज चौधरी ने हत्या की गुत्थी सुलझाते हुए लड़की के पिता व चाचा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।