प्लस टू उच्च विद्यालय में विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन
अलीगंज प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत प्लस टू आढ़ा उच्च विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक मोहम्मद ओसैद एवं परिचारी राजकुमार प्रसाद के सेवानिवृत होने पर विद्यालय परिवार की ओर से विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन विद्यालय प्रभारी उदय शंकर प्रसाद की अध्यक्षता में आयोजित हुई।
दिनांक 10.09.2023
समय 10:00 AM
बिहार राज्य अंतर्गत जिला जमुई अंतर्गत प्रखंड अलीगंज अंतर्गत प्लस टू आढ़ा उच्च विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक मोहम्मद ओसैद एवं परिचारी राजकुमार प्रसाद के सेवानिवृत होने पर विद्यालय परिवार की ओर से विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन विद्यालय प्रभारी उदय शंकर प्रसाद की अध्यक्षता में आयोजित हुई। कार्यक्रम की शुरुआत जिला माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला सचिव अशोक कुमार, सचिव मदन प्रसाद बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला सचिव रत्नेश्वर शर्मा एवं जिला अध्यक्ष नागेश्वर प्रसाद ने दीप प्रज्वलित कर किया। विद्यालय परिवार की ओर से सेवानिवृत हुए मोहम्मद ओसैद एवं परिचारी राजकुमार प्रसाद को अंग वस्त्र व गुलदस्ता देकर सम्मानित किया गया। अतिथियों को भी अंग वस्त्र व फूलमाला पहनाकर सम्मानित किया गया। बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के राज्य कार्यकारिणी सदस्य अशोक कुमार, संघ के जिला सचिव रत्नेश्वर शर्मा, संघ के जिला अध्यक्ष नागेश्वर प्रसाद ने कहा कि आज से आप खुलकर समाज की सेवा के साथ गरीब मेधावी छात्र-छात्राओं को अपने अनुभव देकर आगे बढ़ाने का कार्य करेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष नागेश्वर प्रसाद ने की, जबकि मंच का संचालन शिक्षक रवि कुमार ने किया। मौके पर बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ शेखपुरा के जिला अध्यक्ष रवि कुमार, प्रभारी उदय प्रसाद, साकेत कुमार, भुनेश्वर प्रसाद यादव राणा, राजीव कुमार सिंह, डॉक्टर सतीश कुमार, पंकज कुमार वर्मा, चितरंजन कुमार अकेला, शिक्षक अमित कुमार, विनोद कुमार, मुखिया प्रतिनिधि मोहम्मद शमशाद के अलावे बड़ी संख्या में विभिन्न विद्यालय के शिक्षक व शिक्षिकाओं के अलावे गणमान्य लोग मौजूद थे।
दिल्ली क्राईम प्रेस
जिला संवाददाता आशुतोष पाण्डेय
जमुई बिहार