INDIA WEATHER
INDIA WEATHER

पुलिस ने ट्रको से डीजल चोरी करने वाले 04 पकड़े, 400 लीटर डीजल सहित अवैध शस्त्र व एक ट्रक बरामद।

पुलिस ने ट्रको से डीजल चोरी करने वाले 04 पकड़े, 400 लीटर डीजल सहित अवैध शस्त्र व एक ट्रक बरामद।

मुजफ्फरनगर। बुढ़ाना क्षेत्राधिकारी गजेन्द्र पाल सिंह तथा थानाध्यक्ष शाहपुर मोहित चौधरी के कुशल नेतृत्व में थाना शाहपुर पुलिस टीम द्वारा बेहद शानदार कार्रवाई करते हुए सड़क किनारे खड़े ट्रक के टैंक से डीजल चोरी करने वाले एक गिरोह के 4 सदस्यों को एम.जे.आई अस्पताल से कृष्णा प्रणामी मन्दिर कट के सामने मन्सूरपुर रोड से गिरफ़्तार किया है और कब्जे से 400 लीटर डीजल व तेल चोरी करने के उपकरण, अवैध शस्त्र तथा एक 10 टायरा आईसर ट्रक UP 12 AT 7124 बरामद किया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मेरठ के हसनैन पुत्र रशीद, अनवार पुत्र शहीद, हापुड़ के इस्तकार पुत्र तहमूर व मुजफ्फरनगर के ही प्रवीन पहलवान पुत्र तेजपाल के रूप में हुई है। जिसमें वांछित शहजाद पुत्र खलील अभी फरार है जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है।

रिपोर्टर: निखिल सैनी, मुजफ्फरनगर