INDIA WEATHER
INDIA WEATHER

चाबी बनाने की कहकर तिजोरी साफ करने वाले दो शातिर चोर पुलिस ने दबोचे।

चाबी बनाने की कहकर तिजोरी साफ करने वाले दो शातिर चोर पुलिस ने दबोचे

मुजफ्फरनगर। पश्चिम उत्तर प्रदेश के जिला मुजफ्फरनगर पुलिस ने दिनांक 31 अक्टूबर दिन शुक्रवार को दो ऐसे शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है जो अलग-अलग राज्यों में जाकर चाबी बनाने का कार्य करते थे। आरोपियों द्वारा हाल ही में मुजफ्फरनगर के थाना नई मंडी क्षेत्र संजय मार्ग गांधी नगर में एक मकान से सोने के आभूषण चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था। इसके बाद पुलिस द्वारा आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एक टीम गठित की गई, जिसने बड़ी ही सूझबूझ के साथ आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
मुजफ्फरनगर एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने प्रेस वार्ता कर जानकारी देते हुए बताया कि यह लोग गुजरात एवं मध्य प्रदेश राज्य के रहने वाले हैं जो अलग-अलग राज्य में जाकर चाबी बनाने का कार्य करते थे और मौका पाकर लोगों की तिजोरी साफ कर जाते थे। आरोपियों ने पूछताछ में बताया है कि वह पहले भी लड़ाई झगड़ा शांति भंग जैसे मामलों में जेल जा चुके हैं। अब मुजफ्फरनगर पुलिस द्वारा सर्विलांस की सहायता से गुजरात निवासी आरोपी नानक पुत्र तारासिंह व मध्य प्रदेश निवासी विशाल छावडा पुत्र सेवक छावडा को गिरफ्तार कर आरोपियों के कब्जे से चोरी किये जेवरात को बेचकर अर्जित किये गये 2 लाख रूपये के करीब नकद व मोबाइल फोन बरामद किया गया है।

रिपोर्टर निखिल सैनी
दिल्ली-क्राइम-प्रेस-मुजफ्फरनगर