INDIA WEATHER
INDIA WEATHER

पुलिस द्वारा ओवर लोड गाड़ियों की चेकिंग किया गया

उत्तर प्रदेश कुशीनगर ब्लॉक बिशुनपूरा पडरौना में बावली चौक खड्डा पानियहवा मार्ग पर यातायात पुलिस द्वारा ओवर लोड गाड़ियों की चेकिंग किया गया और उनको वार्निंग देकर छोड़ा 


कुशीनगर बावली चौक पडरौना खड्डा पनियहवा मार्ग पर यातायात पुलिस की ओर से बावली चौराहे पर ओवरलोड गन्ना लदे ट्रालियों की चेकिंग किया गया। जनपद में शीत लहर कोहरे के कारण सड़क दुर्घटनाओं को ध्यान में रखते हुए सड़क पर अवयवस्थित रूप से खड़ी गाड़ियों को हटवाया। इस समय शीतलहर और कोहरा के कारण आए दिन दुर्घटना हो रही है। यातायात पुलिस के द्वारा चेकिंग के दौरान दिल्ली क्राइम प्रेस के रिपोर्टर राज हुसैन और मेंबर ऋषि केश दुबे मौजूद रहे ।