पुलिस थाना सदर पाली की टीम द्वारा भैस चोरी की वारदात का पर्दाफाश कर तीन अभुियक्त को किया गिरफ्तार
मंगलवार को पुलिस थाना सदर पाली की टीम द्वारा भैस चोरी की वारदात का पर्दाफाश कर तीन अभुियक्त को किया गिरफ्तार जानकारी के अनुसार जिला पुलिस अधीक्षक चूनाराम जाट आई.पी.एस. ने बताया कि दिनांक 01. 01.2025 को निम्बाड़ा से दुधारू भैस चोरी की वारदात की घटना को गम्भीरता से लेते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विपिन शर्मा आरपीएस के निकटतम सुपरविजन एवं रतनाराम देवासी आरपीएस वृताधिकारी वृत पाली ग्रामीण के निर्देशन मे सहदेव चौधरी नि.पु. थानाधिकारी पुलिस थाना सदर के नेतृत्व में पुलिस थाना सदर पाली की टीम का गठन किया गया। जिस पर गठित टीम द्वारा घटना का खुलासा करते हुये भैस चोरी की वारदात करने वाले मुख्य अभियुक्त लक्ष्मण सहित कुल तीन अभियुक्तो को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की गई।घटना दिनांक 04.01.2025 को प्रार्थी साबुद्धीन पुत्र मीरखॉ जाति सिन्धी मुसलमान निवासी निम्बाड़ा पुलिस थाना सदर पाली रिपोर्ट पेश की कि प्रार्थी की दुधारू भैस जो शरीर से बड़ी जो किमतन 1,25000 रुपये अक्षर एक लाख पच्चीस हजार मे मोल खरीद कर लाया था दिनांक 01.01.2025 वार बुधवार को 3 पीएम पर हमेशा की तरह दुसरी साथ वाली अन्य भैसे घर आ गई उपरोक्त भैस साथ मे नही होने के कारण इधर उधर जंगल मे ढूढने लगे लेकिन पता नहीं चला वगैरा रिपोर्ट पर प्रकरण संख्या 05 दिनांक 04. 01.2025 धारा 303(2) भारतीय न्याय सहिता 2023 पुलिस थाना सदर पाली में दर्ज कर मुलजिमानो की तलाश शुरु कि गई पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही प्रकरण की गंभीरता को मध्यनजर पुलिस थाना सदर पर सहदेव चौधरी नि.पु. थानाधिकारी पुलिस थाना सदर के नेतृत्व में टीम द्वारा घटना मे गहनता से जाँच कर भैस चोरो की तलाश व पतारसी के प्रयास प्रारम्भ किये गये जिस पर टीम द्वारा आसूचना संकलन के आधार पर घटना का खुलासा करते हुये भैस चोरी की वारदात करने वाले आरोपी लक्ष्मण, महेन्द्र व कमलेश से दस्तीयाब किया जाकर सख्ती से पुछताछ की गई। जिन्होने दिनांक 01.01.2025 को भालेलाव सरहद से भैस चोरी करने की वारदात को स्वीकार किया है, मुलजिमानो से पूछताछ कर चोरी की गई भैस की बरामदगी के प्रयास जारी है गठित टीम सहदेव चौधरी नि.पु. थानाधिकारी नवलाराम मु.आ. सुरेश कानि (विशेष योगदान) पुखराज कानि राजेश कानि पुलिस थाना सदर का रहा सहयोग गिरफ्तार आरोपी लक्ष्मण पुत्र गोरीलाल जाति गुर्जर उम्र 25 साल महेन्द्र पुत्र रंगलाल जाति गुर्जर उम्र 22 साल कमलेश पुत्र हिराराम जाति सिरवी उम्र 42 साल निवासी भालेलाव पुलिस थाना सदर पाली जिला पाली को किया गिरफ्तार.
चंद्र भीलवाड़ा राजस्थान