INDIA WEATHER
INDIA WEATHER

पुलिस लाइन केंद्र में धूमधाम से मनाया गया श्री कृष्ण का छठीहार महोत्सव

पुलिस लाइन केंद्र में धूमधाम से मनाया गया श्री कृष्ण का छठीहार महोत्सव

पुलिस लाइन केंद्र मलयपुर में सोमवार की देर रात श्री कृष्ण भगवान की छठीहार महोत्सव धूमधाम से मनाई गई।



बिहार राज्य अंतर्गत जिला जमुई अंतर्गत प्रखंड बरहट अंतर्गत मलयपुर पुलिस लाइन केंद्र में सोमवार की देर रात श्री कृष्ण भगवान की छठी हार महोत्सव धूमधाम से मनाई गई। इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह पुलिस अधीक्षक डॉक्टर शौर्य सुमन जिला वन पदाधिकारी पियूष बरनवाल अनुमंडल पदाधिकारी अभय कुमार तिवारी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी डॉक्टर राकेश कुमार अपर पुलिस उपाधीक्षक अभिषेक कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। इसके पश्चात पटना से कलाकारों ने गणेश और ब्रज वंदना से कार्यक्रम की शुरुआत की। कार्यक्रम के दौरान कलाकारों ने एक से बढ़कर एक कृष्णा तथा भोलेनाथ की भजनों को प्रस्तुत किया। स्थानीय कलाकार प्रिया राजवंशी के द्वारा गाए गए कृष्ण भजन छोटी-छोटी गईया छोटे छोटे ग्वाल छोटो सो मेरो मदन गोपाल पर पुलिस झूमती नजर आई। जिससे उपस्थित दर्शक मंत्र मुग्ध हो गए। मौके पर लोगों को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह ने पुलिस परिवार को श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर छठी हार महोत्सव की बधाई देते हुए कहा कि श्री कृष्णा हमें लौकिक और आध्यात्मिक शिक्षा देते हैं उन्होंने सुदामा जैसे निर्धन मित्र से सच्ची मित्रता निभाई थी। जिलाधिकारी ने जमुई पुलिस के कार्यों की भी तारीफ की। वहीं पुलिस अधीक्षक डॉक्टर शौर्य सुमन ने कहा कि समय की व्यवस्था रहने के बावजूद भी इस तरह की भक्ति में कार्यक्रम आयोजित करने के लिए अपर पुलिस उपाधीक्षक अभिषेक सिंह की सराहना की। वहीं उन्होंने कलाकारों को भी सम्मानित किया पुलिस स्टाफ मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी झाझा राकेश कुमार पुलिस एसोसिएशन के अध्यक्ष भोला सिंह सार्जेंट राजीव कुमार सहित जमुई पुलिस के कई पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे।

दिल्ली क्राईम प्रेस

जिला संवाददाता आशुतोष पाण्डेय

जमुई बिहार