INDIA WEATHER
INDIA WEATHER

एडिशनल एसपी और सदर co नवरात्रि के दृष्टिगत मां शीतला देवी धाम कटरा मंदिर दृष्टि गत भ्रमण कर सुरक्षा व शांति व्यवस्था का संबंधित जायजा लिया

*ब्रेकिंग प्रतापगढ़*

पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर नवरात्रि के पावन अवसर पर.एडिशनल एसपी और सदर co नवरात्रि के दृष्टिगत मां शीतला देवी धाम कटरा  मंदिर दृष्टि गत भ्रमण कर सुरक्षा व शांति व्यवस्था का संबंधित जायजा लिए और आवश्यक दिशा निर्देश दिए जहां पर नवरात्रि के पावन अवसर पर जगह-जगह पर भारी भरकम उमड़ी भीड़ पुलिस प्रशासन की उत्तम व्यवस्था देखकर लोगों को किसी भी प्रकार की नहीं हो रही है परेशानी इस के लिए उत्तम व्यवस्था लगातार प्रतापगढ़ की पुलिस हो रही है एक्टिव सदर C.O करिश्मा गुप्ता, एडिशनल एसपी विद्यासागर मिश्र माता शीतला धाम के दर्शन किए

भारी फोर्स के साथ शहर के हर मंदिरों को निरीक्षण किए साथ में डी सी पी सी सुजीत श्री वास्तव के साथ पूरी टीम कार्यकर्ता भी रहे साथ में मौजूद ।

*दिल्ली क्राइम प्रेस पत्रकार सूरज सोनी प्रतापगढ़*✍️✍️