INDIA WEATHER
INDIA WEATHER

मुज़फ्फरनगर : थाना बुढाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान पकड़ा, शातिर वाहन चोर

मुज़फ्फरनगर : थाना बुढाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान पकड़ा, शातिर वाहन चोर।

निखिल सैनी, रिपोर्टर। जनपद मुजफ्फरनगर के थाना क्षेत्र बुढाना पुलिस ने आज दिनांक 20 दिसंबर को चेकिंग के समय मन्दवाडा रोड कस्बा बुढाना से एक शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार किया है। जिसके कब्जे से चोरी की एक स्पलैण्डर प्रो मोटरसाइकिल UK07BD6676, दो फर्जी नम्बर प्लेट व एक फर्जी आरसी भी बरामद हुए हैं।

गिरफ़्तार आरोपी थाना बुढाना ग्राम मन्दवाडा का निवासी है जिसका नाम दिलशाद पुत्र शहीद है। आरोपी की गिरफ्तारी थाना बुढाना से उप निरीक्षक संजय सिह, हेड कांस्टेबल रवि खन्ना, कॉन्स्टेबल अनिल कुमार व सुमित कुमार द्वारा की गई।