INDIA WEATHER
INDIA WEATHER

पुलिस टीम ने कड़ी मेहनत कर कुछ घँटों मे ही चोरी की घटना से पर्दा उठाया

जनपद मुजफ्फरनगर थाना सिविल लाइन प्रभारी निरीक्षक अजय श्रोत्रिया के कुशल नेतृत्व में उपनिरीक्षक चरण सिंह व उनकी टीम ने कड़ी मेहनत कर कुछ घँटों मे ही चोरी की घटना से पर्दा उठाया।



मुज़फ्फरनगर।थाना सिविल लाईन प्रभारी अजय श्रोत्रिया की किसी भी अपराधीक मामलों में बड़ी तत्प्रता व तल्लीनता देखने लायक ही बनती हैं उनके चार्ज संभालने के बाद उनकी टीम बड़ी लगन मेहनत के साथ अपराधियों को कानून की जद में लाकर रख रही है तथा वही कम समय में ही घटना का खुलासा कर शानदार पुलिसिंग का नमूना पेश कर रही है।आज भी थाना सिविल लाइन प्रभारी निरीक्षक अजय श्रोत्रिया के नेतृत्व में उपनिरीक्षक चरण सिंह व उनकी टीम ने कड़ी मेहनत कर कम समय मे ही चोरी की घटना से पर्दा उठाते हए चोर अभियुक्त को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से रुपये भी बरामद किए हैं।थाना प्रभारी निरीक्षक सिविल लाईन अजय श्रोत्रिया के कुशल नेतृत्व में उपनिरीक्षक चरण सिंह व उनकी टीम ने थाना सिविल लाईन पर गत दिनांक पंजीकृत मु0अ0स0 13/23 धारा 379/411 भादवि जिसमें अभियुक्त द्वारा वादी के थैला जिसमे 20 हजार रुपये को चोरी कर लेने के सम्बन्ध में पंजीकृत हुआ था I घटना का कुशल अनावरण करते हुए थाना सिविल लाइन द्वारा गठित पुलिस ने CCTV कमरों कि मदद से अभियुक्त की पहचान कर 24 घंटो के भीतर ही अभियुक्त को मय बरामदगी 17 हजार रुपये व काला पर्स के साथ अभियुक्त के मकान से गिरफ्तार किया हैं। पकड़े गये अभियुक्त का नाम



अर्जुन पुत्र मदन धीमान निवासी तलेहेडी थाना नागल जनपद सहारनपुर हाल पता किराये पर बलजीत पाल निवासी रामपुरी ढलान बाली गली थाना कोतवाली नगर मु0नगर हैं। पकड़े गए अभियुक्त को थाना सिविल लाइन पुलिस ने जेल भेज दिया है।

महेश कुमार प्रजापति रिपोर्टर ।