INDIA WEATHER
INDIA WEATHER

पुलिस उपायुक्त का ट्रांसफर होने पर दी गई भावभीनी विदाई

पुलिस उपायुक्त का ट्रांसफर होने पर दी गई भावभीनी विदाई 

  • अदम्य साहस , वीरता व कर्तव्य के लिए पुलिस सेवा का सबसे प्रतिष्ठित राष्ट्रपति वीरता पुरस्कार सहित अनेकों अवार्ड से सम्मानित उत्तर पूर्वी जिले के पुलिस उपायुक्त आईपीएस संजय सैन की सेंट्रल मध्य दिल्ली में जिला पुलिस उपायुक्त की नई नियुक्ति पर उनका भावना से भरे भावनात्मक सादे विदाई समारोह का आयोजन पुलिस उपायुक्त कार्यालय सीलमपुर पर किया गया इस अवसर पर विभिन्न समाजों के आए प्रतिष्ठित लोगों सहित अमन कमेटी , आरडब्ल्यूएस व भिन्न-भिन्न सामाजिक व्यापारिक संगठनों के गणमान्य व्यक्तियों ने उनका फुलमलाओ, शॉल , बूको व प्रतीक चिन्ह देकर उनका सम्मान किया गया । इस अवसर पर भिन्न भिन्न प्रमुख लोगो ने भारी मन से उनके ना भूलने वाली अलौकिक प्रेम , परस्पर सहयोग व उनके साहसिक कार्य की योद्धाओं वाली क्षमता पर उनका वंदन किया तथा उनकी नई जिम्मेदारी के लिए उनको शुभकामनाएं दी।

इस अवसर पर पुलिस उपायुक्त संजय कुमार सैन ने कहा कि आपके व उत्तर पूर्वी जिले की प्यारी जनता का प्यार मैं कभी भी नही भुला पाऊंगा हर समय मुझे जो आप लोगो ने अपराध को खत्म करने के लिए प्रेरणा दी तथा समय समय पर उत्तर पूर्वी जिला पुलिस के अधिकारियों का साथ दिया वह आपका निश्छल प्रेम व दिल्ली की दिल की उतर पूर्वी जिले पुलिस का आपके द्वारा पूर्ण विश्वास है जिसका कर्ज हम आपके प्रेम व स्नेह के रूप में साफ लेकर जा रहे हैं आइपीएस सैन ने कहा कि मेरी नियुक्ति से पहले जो यहां निरंतर अपराध ग्राफ इस जिले में पैर पसार चुका था । मेरे 2 साल के कार्यकाल में उसको समाप्त करने के लिए मैंने व मेरे पुलिस अधिकारियों ने जी जान से मेहनत करके इन अपराधियों को उनके अंजाम तक पहुंचाने से पहले ही नेस्तनाबुंद करने की पूर्ण रूप से कोशिश की जिसमे आप लोगो के सहयोग से हमारी पुलिस टीम को भारी सफलता मिली जिससे कई बड़े अपराधी का खात्मा हुआ कई जेलो के अंदर तथा कई अपराधी आपके सहयोग से पुलिस के भय से यहां से भाग खड़े हुए। श्री संजय कुमार सैन ने कहा कि प्रत्येक पुलिस अधिकारी का नैतिक दायित्व है अपने प्रेम रूपी संवाद से समाज से अपराध खत्म करना व समाज को अपने में समावेश कर लेना हर पुलिस के अधिकारी का फर्ज होता है कि वह अपनी जिम्मेदारी का पूर्ण रूप से निर्वाह करें उन्होंने कहा कि हमारी उत्तर पूर्वी जिले की पुलिस ने जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने का भरपूर प्रयास किया इसमें सबसे बड़ा सहयोग आपके द्वारा दिया गया आपार प्यार व सहयोग रहा उन्होंने कहा कि मैं इस जिले से आपकी ना भूलने वाली मीठी यादें व प्यार लेकर सेंट्रल जिला पुलिस में जा रहा हूं व आपके प्यार व प्रेरणा से उस जिले में अलौकिक पुलिस कार्य कर आपकी उम्मीदों पर पूर्णतय खरा उतरूंगा यह आपसे मेरा वादा है उन्होने कहा कि मनुष्य का जन्म ही मानव कल्याण सेवाकार्य के लिए हुआ है आम आदमी की रक्षा उनके लिए सदैव तत्पर अपराध मुक्त क्षेत्र के लिए अपराधियों का खात्मा व लोगो का परस्पर सहयोग पुलिस के प्रत्येक वीर जवानो का नैतिक दायित्व है इस अवसर पर भिन्न भिन्न समाज के लोगों सहित समस्त उत्तर-पूर्वी जिले के पुलिस अधिकारियों व पुलिस कर्मियों ने भारी मन से उन्हें विदाई दी तथा उनकी गाड़ी को खींचकर उनको ऐतिहासिक सलामी प्रदान की

इस अवसर पर डॉक्टर यू के चौधरी , जयभगवान गोयल , ताराचंद्र उपाध्याय ,शरीफ आलम अलवी , नीलम नेगी , बाल कृष्णा उपाध्याय , जितेंद्र पंवार , राकेश भट्ट , भगत पहलवान , प्रवीन दायमा , मनोज त्यागी , ईश्वर चौधरी , एडवोकेट विपिन भदोरिया , मानसी उपाध्याय , स्मृति पांडे , यतेंद्र शर्मा , सतेंद्र चौधरी , ज्वाला शर्मा सहित विभिन्न समाजो के बंधु / भगिनी व कई दिग्गज पत्रकार बंधु सहित तमाम एसीपी , थानाध्यक्ष तथा उत्तर पूर्वी जिले के समस्त पुलिसकर्मी उपस्थित है