INDIA WEATHER
INDIA WEATHER

पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने शहीदों को दी भावपूर्ण श्रद्धांजलि

नुमाइंश मैदान पर स्थित शहीद समारक पर पीएसी द्वारा किया गया बैंड वादन, पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने शहीदों को दी भावपूर्ण श्रद्धांजलि।

 

निखिल सैनी, मुजफ्फरनगर। आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत दिनांक 09 अगस्त से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा अभियान व काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव सम्पूर्ण देश व प्रदेश में मनाया जा रहा है जिसमें शहीदों के सम्मान में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है तथा स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों व शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित कर भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी जा रही है व उनके योगदान को याद किया जा रहा है। इसी क्रम में आज दिनांक 10.08.2024 को जनपद मुजफ्फरनगर के नुमाइश मैदान में स्थित शहीद समारक पर पीएसी (44 वाहिनी) के बैंड दल द्वारा बैंड वादन कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें बैंड दल द्वारा राष्ट्र धुन बजायी गयी। इसके साथ ही विभिन्न राष्ट्रीय भक्ति कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया। पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आदित्य बंसल, पुलिस अधीक्षक अपराध प्रशान्त कुमार प्रसाद, पुलिस अधीक्षक यातायात कुलदीप सिंह, सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी नगर व्योम बिंदल, क्षेत्राधिकारी कार्यालय देववृत बाजपेई, क्षेत्राधिकारी नई मण्डी श्रीमति रुपाली राव, प्रतिसार निरीक्षक उदल सिंह सहित पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गयी।