INDIA WEATHER
INDIA WEATHER

पौने सात करोड़ की लागत से खालापार पुलिस थाना तैयार, जून में होगा शुरू

मुजफ्फरनगर- पौने सात करोड़ की लागत से खालापार पुलिस थाना तैयार, जून में होगा शुरू

 

करीब पौने सात करोड़ रुपये की लागत से खालापार नया थाना 1500 वर्ग मीटर भूमि पर बनकर तैयार हो गया है, जो चुनाव आचार संहिता समाप्त होने के बाद जून के पहले पखवाड़े में शुरू हो जाएगा। थाना का भवन बनाने वाली कार्यदायी संस्था इसी माह भवन को पुलिस को सौंप देंगी।

मुजफ्फरनगर में भाजपा शासन में शहर कोतवाली की खालापार पुलिस चौकी को थाना बनाने की घोषणा की गई थी। 12 फरवरी 2020 को शासनादेश लागू कर दिया गया था। थाना का भवन, कार्यालय, बैरक आदि सहित सभी कार्यालय बनाने के लिए शासन ने छह करोड़ 83 लाख रुपये का बजट 12 जुलाई 2021 को जारी किया था। भवन बनाने की जिम्मेदारी लोक निर्माण विभाग की कार्यदायी संस्था को दी गई थी। वर्तमान में भवन बनकर तैयार है।

,नए थाने की देखरेख पुलिस अधिकारियों की बनी समिति कर रही है। समिति में एसपी सिटी, सीओ सिटी, शहर कोतवाली प्रभारी, शहर कोतवाली के हैड मोहर्रिर, लोक निर्माण विभाग के जेई शामिल है। यह समिति जल्द ही थाना के भवन को कार्यदायी संस्था से सुपुर्दगी में लेगा , यह रहेगा स्टाफ

एक निरीक्षक

दो दरोगा

नौ दीवान

पंद्रह सिपाही

तीन कंप्यूटर ऑपरेटर

दो गाड़ी चालक , ये क्षेत्र होंगे शहर कोतवाली से खालापार थाने में शामिल , खालापार थाने में मीनाक्षी चौक से मेरठ रोड पर गांव सुजड़ू, गांव वहलना तक के क्षेत्र के साथ ही चौकी वहलना, किदवईनगर, खालापार को शामिल किया जा रहा है। शहर क्षेत्र की बात करें तो मोहल्ला प्रेमपुरी, कृष्णापुरी, खालापार, दक्षिणी खालापार, जामियानगर, मक्कीनगर, मीनाक्षी चौक, खादरवाला, फक्करशाह, अबुपुरा, लोहिया बाजार आदि क्षेत्र भी नए थाना खालापार में शामिल किए जाएंगे।

चार्ज पाने को परिक्रमा

खालापार थाना अस्तित्व में आने की भनक लगते ही कुछ निरीक्षकों ने चार्ज पाने की लालसा में अभी से एसएसपी आवास व सत्ताधारी कुछ नेताओं के आवासों की परिक्रमा शुरू कर दी है।

खालापार थाना बनकर तैयार है। जल्द ही वहां स्टाफ तैनात किया जाएगा। थाने का संचालन जून माह के पहले पखवाड़े में शुरू हो जाएगा

 

अभिषेक सिंह, एसएसपी मुजफ्फरनगर ।