दिल्ली क्राइम की जोनल एडवाइजर एवं पब्लिक रिलेशनशिप ऑफिसर पूनम शर्माजी की पुत्री पूजा शर्मा का विवाह
दिल्ली क्राइम की जोनल एडवाइजर एवं पब्लिक रिलेशनशिप ऑफिसर पूनम शर्मा जी की पुत्री पूजा शर्मा का विवाह बड़ी धूमधाम से पंजाब के फिरोजपुर मे संपन्न हुआ दिल्ली क्राइम प्रेस से मुकेश गुप्ता ऑपरेशन एडमिन हेड ने विवाह में शिरकत की और वर वधू को आशीर्वाद दिया दिल्ली क्राइम प्रेस से दिनेश शर्मा ( न्यूज सपोर्टर ),भावना शर्मा ( न्यूज सपोर्टर ),तरुण जी रवि जी,प्रिंस जी,व अन्य गणमान्य अथिति उपस्थित रहे और वर वधू को आशीर्वाद दिया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की