*5 दिसंबर से राशन वितरण बंद! डीलरों ने ePOS मशीनें जमा करने का फैसला लिया**
**लव कुमार, संवाददाता**
*30 नवंबर 2025**
उत्तर प्रदेश के राशन डीलरों ने बड़ा फैसला ले लिया है। 5 दिसंबर से पूरे प्रदेश में राशन वितरण पूरी तरह बंद कर ePOS मशीनें जिला पूर्ति अधिकारी के कार्यालय में जमा कर दी जाएंगी। डीलरों का आरोप है कि सरकार ने उनका कमीशन नहीं बढ़ाया, जबकि गुजरात जैसे राज्यों में कमीशन कई गुना ज्यादा है।
**कमीशन पर विवाद: गुजरात में ज्यादा, यूपी में नाकाफी**
राशन डीलर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष ने बताया, "गुजरात में डीलरों को प्रति किलो अनाज पर 2-3 रुपये कमीशन मिलता है, जबकि यूपी में महज 40-50 पैसे। महंगाई के इस दौर में यह राशि डीलरों के लिए नाकाफी है।" डीलरों का कहना है कि ePOS मशीनों की मरम्मत और रखरखाव का खर्च भी वे खुद उठाते हैं, लेकिन सरकार ने कोई राहत नहीं दी।
**सरकार को दिए कई ज्ञापन, कोई कार्रवाई नहीं**
पिछले दो सालों में डीलरों ने सरकार को दर्जनों ज्ञापन सौंपे। कमीशन बढ़ाने, ePOS मशीनों की समस्या दूर करने और अन्य मांगों पर ठोस कदम उठाने की मांग की गई, लेकिन सरकार ने कोई ध्यान नहीं दिया। बिलारी, शाहबाद और जलीलपुर के डीलरों ने कहा, "अब मजबूरी में यह कदम उठाना पड़ा है।"
**ePOS मशीनें जमा करने का ऐलान**
जिला पूर्ति अधिकारी के कार्यालय में हुई बैठक में डीलरों ने एकमत होकर फैसला लिया कि 5 दिसंबर तक सभी ePOS मशीनें जमा कर दी जाएंगी। अनिल चोधरी के नेतृत्व वाली कमेटी ने भी जांच रिपोर्ट में मशीनों की खराबी की पुष्टि की है। जिला पूर्ति अधिकारी ने कहा, "मशीनें जमा होने के बाद नई व्यवस्था लागू होगी।"
**बैठक में प्रमुख लोग**
बैठक में अधयक्ष अनिल चोधरी, जिला अधीक्षक रवि सिंह, अपरत कुमार, उमंग कुमार, सुभाष चंद्र, सबीर हुसैन समेत सैकड़ों डीलर मौजूद रहे। अमृत विचार के अनुसार, "कमीशन बिना बढ़ाए कोई मांग नहीं मानेगी।"
**गरीबों पर पड़ेगा असर**
डीलरों का कहना है कि वितरण बंद होने से लाखों राशन कार्ड धारकों को परेशानी होगी। उन्होंने सरकार से अपील की है कि जल्द कमीशन बढ़ाकर और नई मशीनें देकर समस्या हल करें।
**लव कुमार, संवाददाता**
*नोट: डीलरों की मांग जायज है, लेकिन गरीबों का राशन न रुकें, इसके लिए सरकार को तुरंत कदम उठाने चाहिए।*
